13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

65 साल की उम्र में MLA फूलसिंह मीणा ने की BA पास, कहा: बेटियों के कहने पर शुरू की पढ़ाई, अब करूंगा PhD

विधायक मीणा ने वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन और समाजशास्त्र से बीए फाइनल किया उत्तीर्ण, पारिवारिक परिस्थितियों के चलते 7वीं के बाद छोड़ी पढ़ाई को बेटियों के कहने पर 40 साल बाद फिर किया शुरू

less than 1 minute read
Google source verification
Phool Singh Meena MLA

65 साल की उम्र में MLA फूलसिंह मीणा ने की BA पास, कहा: बेटियों के कहने पर शुरू की पढ़ाई, अब करूंगा PhD

उदयपुर। कहते हैं पढ़़ाई के लिए कोई उम्र नहीं होती, इंसान अगर चाहे तो कभी भी शिक्षा ले सकता है। ऐसा ही कुछ हुआ राजस्थान की उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक फूलसिंह मीणा के साथ। मीणा ने 65 साल की उम्र में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की। उन्होंने इसका पूरा श्रेय अपनी पांच बेटियों को दिया है। अब मीणा ने एमए और पीएचडी करने की ठानी है।

हाल ही में घोषित परीक्षा परिणाम में विधायक मीणा वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन और समाजशास्त्र से बीए फाइनल उत्तीर्ण किया है। इस अवसर पर विधायक मीणा ने कहा उन्हें उच्च शिक्षा के लिए उनकी बेटियों ने प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि बेटियां उनसे कहती थी अगर आप शिक्षित होंगे तो ही जनता के दु:ख—दर्द दूर कर पाएंगे। मीणा वर्ष 2013 से उदयपुर ग्रामीण सीट के विधायक है।

ऐसे किया सफर तय
मीणा ने बताया कि घर की विषम परिस्थितियों के चलते सातवीं के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी। जब बेटियों ने कहा तो फिर एक बार 40 साल बाद शिक्षा की डोर थामी। साल 2017 में उन्होंने बारहवीं कक्षा परीक्षा पास की। उसके बाद वर्ष 2018 में बीए प्रथम वर्ष और वर्ष 2019 में द्वितीय वर्ष की परीक्षा पास की। लेकिन तृतीय वर्ष की परीक्षा पास करने में समय लग गया। हालांकि, अंग्रेजी अनिवार्य तथा कम्प्यूटर शिक्षा की पढ़ाई में उन्हें दिक्कत आई थी। स्नातक की डिग्री हासिल करने में उन्हें पूरे छह साल लगे।



छात्राओं को हर वर्ष कराते हैं हवाई यात्रा
विधायक मीणा बालिका शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के कार्य में भी सक्रिय हैं। वे हर वर्ष अपनी विधानसभा क्षेत्र में राजस्थान बोर्ड से सर्वाधिक अंक लाने वाली हर पंचायत तथा वार्डों की छात्राओं को स्वयं के खर्चे पर हवाई यात्रा कराते हैं।