
कुलपति सचिवालय के समक्ष शोधार्थियों का धरना
एमपेट 2019 और 2020 की सीटों में बढ़ोतरी किए जाने की मांग
एमफिल 2018 के लघु शोधार्थियों को वेटेज दिए जाने की मांग
जयपुर।
एमपेट 2019 और 2020 की सीटों में बढ़ोतरी किए जाने, एमफिल 2018 के लघु शोधार्थियों को वेटेज दिए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को भी शोधार्थियों का कुलपति सचिवालय के समक्ष धरना जारी रहा। इन शोधर्थियों ने यह भी मांग की कि जल्द से जल्द नए 107 प्रोफेसर की रिक्त सीटों में बढ़ोतरी कर एमपेट 2019 और 2020 का आयोजन किया जाए। शोधार्थियों का कहना था कि यदि उनकी मांगों पर कोई उचित निर्णय नहीं लिया गया तो वह कुलपति सचिवालय के बाहर ही धरना देकर बैठे रहेंगे। छात्र नेता सज्जन सिंह ने बताया कि शोधार्थियों की मांगों को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा है साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि यदि त्वरित कार्यवाही कर शोधार्थियों की समस्याओं का समाधान किया जाए अन्यथा परिषद उग्र प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी विवि प्रशासन की होगी। गौरतलब है कि शोधार्थियों ने गुरुवार को कुलपति सचिवालय के समक्ष अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया था और पूरी रात वहीं धरना देकर बैठे रहे थे।
Published on:
12 Nov 2021 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
