जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उपस्थिति में छात्रसंघ कार्यालयों से जुड़े उद्घाटन समारोह आयोजित होंगे। कुलसचिव नीलिमा तक्षक ने बताया कि कार्यक्रम शाम 4 बजे शुरू होगा, जिसमें मुख्यमंत्री विश्वविद्यालय में शोध छात्रसंघ कार्यालय व पंचवर्षीय विधि महावि़द्यालय छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री वश्वविद्यालय परिसर स्थित घूमर पंडाल में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भी शामिल होंगे।