
maharani College jaipur
जयपुर . छात्रसंघ चुनाव की तिथि डिक्लेयर होते ही यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। अब चुनाव में भाग्य आजमाने वाले नेता कॉलेजों में अपना वोट बैंक तैयार करने के लिए कॉलेजों में रूख करने लगे हैं लगभग सात हजार छात्राओं वाले महारानी कॉलेज को सबसे बड़ा वोट बैंक माना जाता है। यही वजह है कि भावी नेता और उनके सपोट्र्स महारानी कॉलेज में 'अर्जी' लगाने जा रहे हैं। लेकिन इस बार महारानी कॉलेज में माहौल कुछ अलग ही है। चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवार के अलावा साथ आने वाले सपोट्र्स की एंट्री बैन होने से गर्ल्स ने ही चुनावी बागडोर संभाल ली है। प्रशासन का भी कहना है कि बॉयज की एंट्री नहीं होने से वातावरण शांत हैं।
समर्थक भी गर्ल्स ही होंगी
प्रशासन ने इस बार प्रत्याशियों के साथ आने वाले समर्थकों की एंट्री बैन कर रखी हैं। ऐसे में कॉलेज में पढऩे वाली गल्र्स ही प्रत्याशियों की तरफ से कैम्पेनिंग करेंगी। कॉलेज में जहां बॉयज को एंट्री के लिए मना किया हुआ है, वहीं गर्ल्स की भी एंट्री आई कार्ड देखकर ही हो रही है, ताकि व्यवस्था न बिगड़े।
सौ वॉलेंटियर्स की जिम्मेदारी
कॉलेज मेें समर्थकों की एंट्री न हो इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने सौ वॉलेंटियर्स नियुक्त किए हैं। इन वॉलेंटियर्स की ड्यूटी का टाइम भी फिक्स किया गया है। इनकी ड्यूटी इस तरह से लगाई गई है कि जब उनकी क्लास में कोई पीरियड न हो।
बॉयज की रिक्वेस्ट एक बार एंट्री करने दो
कॉलेज के प्रवेश द्वार पर ही बॉयज की लाइन लगी हुई हैं, लेकिन गल्र्स उन्हें अंदर जाने के लिए मना कर रही हैं। अंदर जाने के लिए बॉयज रिक्वेस्ट कर रहे हैं, लेकिन गर्ल्स के नियम कानून स्ट्रिक्ट दिखाई पड़ रहे हैं।
दिखा हूटिंग का कॉम्पीटिशन
अपने-अपने कैंडिडेट को जिताने और समर्थन करने के लिए गल्र्स पूरी एनर्जी के साथ हूटिंग कर प्रचार में लगी हुई है। हूटिंग तब तेज हो जाती है, जब किसी प्रतिद्वंदी या उसके समर्थकों देख लेते हैं। ऐसे में दोनों पक्ष जमकर हूटिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Published on:
21 Aug 2017 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
