26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में दो चरणों में होंगे छात्रसंघ चुनाव, तारीख घोषित, जानें पूरा चुनाव कार्यक्रम

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
rajasthan university election

जयपुर। राजस्थान में छात्रसंघ चुनावों की तिथियों पर चल रहा असमंजस आखिरकार सोमवार को खत्म हो गई है। उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने प्रेसवार्ता में प्रदेश में उच्च शिक्षण संस्थाओं में होने वाले छात्रसंघ चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। प्रदेश में दो चरणों में मतदान कराया जाएगा।

जोधपुर संभाग को छोड़कर सभी जगह छात्रसंघ चुनाव 31 अगस्त को होंगे। जबकि जोधपुर संभाग में छात्रसंघ चुनाव 10 सितंबर को होंगे। जोधपुर संभाग में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा के कारण चुनावों की तिथि 10 सितंबर रखी गई है। दोनों चरणों के मतदान की गणना 11 सितंबर को एक साथ की जाएंगी।

उधर, छात्रसंघ चुनावों की तिथि घोषित होते ही छात्रनेता और छात्र संगठन चुनाव प्रचार में जुट चुके है। एबीवीपी और एनएसयूआई दोनों ही संगठन अब छात्रसंघ चुनावों की लिए अपने-अपने कैंडिडेट तय करने में जुटेंगे।

प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव का कार्यक्रम हुआ जारी
जोधपुर संभाग को छोड़कर सभी जगह 31 अगस्त को होंगे चुनाव
23 अगस्त को होगा मतदाता सूचियों का प्रकाशन
24 अगस्त को होगा दर्ज होगी मतदाता सूचियों पर आपत्ति और अंतिम सूची प्रकाशन
25 अगस्त को दाखिल होंगे नामांकन पत्र, उसके बाद नामांकन पत्रों की जांच व दर्ज होंगी आपत्तियां
27 अगस्त को वैध नामांकन सूचियों का प्रकाशन, नाम वापसी और उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन
31 अगस्त को सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक होगा मतदान
11 सितंबर को सुबह 11 बजे से होगी मतगणना


जोधपुर संभाग में 10 सितंबर को होंगे चुनाव
1 सितम्बर को मतदाता सूचियों का प्रकाशन
4 सितंबर को मतदाता सूचियों पर आपत्ति और अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन
5 सितंबर को नामांकन पत्र होंगे दाखिल, दर्ज होंगी आपत्तियां
6 सितंबर को वैध नामांकन सूची का प्रकाशन, नाम वापसी और अंतिम नामांकन सूची प्रकाशन
10 सितंबर को सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक होगा मतदान
11 सितंबर को सुबह 11 बजे से होगी मतगणना

मंत्री ने की थी जल्द ही तारीख की घोषणा
गौरतलब है कि राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रा छात्रावास के भवन का लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने छात्रसंघ चुनाव पर स्थिति स्पष्ट करते हुए जल्द ही तारीख घोषित करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि चुनाव इसी माह होंगे। चुनाव की तारीख भी जल्द ही घोषित कर दी जाएगी। इसी के साथ उन्होंने स्पष्ट किया था कि जिस स्थान पर सीएम की गौरव यात्रा होगी वहां चुनाव बाद में करवाए जा सकते हैं।