
Chocolate Boy निर्मल की जीत पर झूमी छात्राएं, ऐसे मना रही खुशी, देखें वीडियो
जयपुर। Rajasthan University में न एबीवीपी की चली और न ही एनएसयूआई की। एक बार फिर छात्रों ने दोनों बड़े संगठनों को हराकर पांचवीं बार निर्दलीय प्रत्याशी को छात्रसंघ अध्यक्ष बनाया। इस बार निर्मल चौधरी ने छात्रसंघ अध्यक्ष पद चुने गए हैं।
नागौर के छोटे से गांव धामणियां के साधारण परिवार में जन्मे निर्मल के पिता दयालराम चौधरी पेशे से सरकारी अध्यापक हैं। वहीं उनकी माता रूपादेवी साधारण ग्रहणी है। साथ ही मां रूपादेवी खेतीबाड़ी भी देखती हैं। निर्मल भी समय मिलने पर मां को खेती के काम में हाथ बंटाते हैं। निर्मल का छात्राओं में भी काफी क्रेज हैं। निर्मल की जीत पर छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में काफी खुशी मनाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ।
निहारिका रही दूसरे नंबर पर
मंत्री मुरारीलाल मीणा की बेटी और एनएसयूआई की बागी प्रत्याशी निहारिका जोरवाल दूसरे नंबर पर रही हैं। जबकि एनएसयूआई की कैंडिडेट रितु बराला तीसरे नंबर पर रही। वहीं एबीवीपी के नरेंद्र यादव, प्रतापभानू मीणा और हितेश्वर की जमानत जब्त हो गई।
यह रहा परिणाम
अध्यक्ष : निर्दलीय निर्मल चौधरी
उपाध्यक्ष : निर्दलीय अमीषा मीणा
महासचिव : एबीवीपी के अरविंद जाजडा
संयुक्त सचिव : एनएसयूआई की धरा कुमावत
Updated on:
27 Aug 2022 06:25 pm
Published on:
27 Aug 2022 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
