जया गुप्ता / जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई। एनएसयूआई के विभिन्न छात्रनेता पूरे सप्ताह अलग-अलग शक्ति प्रदर्शन करेंगे। शक्ति प्रदर्शन की शुरुआत सोमवार से हो गई।
छात्रनेता उत्तम चौधरी ने पहले दिन विवि ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया। स्पोट्र्स ग्राउंड से लेकर विवि परिसर में रैली निकाली और नारेबाजी की। हालांकि, बारिश ने छात्रों का उत्साह कुछ कम किया। बारिश से भीड़ छंट गई। रैली के रूप में छात्र विवि का चक्कर लगाकर कुलपति सचिवालय पहुंचे। कुलपति सचिवालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया गया। साथ ही कुलपति को पांच सूत्री मांगों के संबंध में ज्ञापन भी सौंपा गया।
एनएसयूआई के मीडिया प्रभारी जसविंदर चौधरी ने बताया कि लॉ में प्रवेश शुरू करने, केंद्रीय लाइब्रेरी को शुरू करने सहित पांच मांगे रखी गई हैं। इस पर विवि के कुलपति ने बताया कि संगठन की मांगों को जल्द पूरा करने को लेकर विवि पूरे प्रयास करेगा। मंगलवार को एनएसयूआई छात्रनेता महेश सामोता के नेतृत्व में प्रदर्शन किया जाएगा।