
राजस्थान यूनिवर्सिटी ने 15 जून तक बढ़ाया ग्रीष्मावकाश, परीक्षाएं जून में नहीं
जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय ने शनिवार को ग्रीष्मावकाश की अवधि 1 जून से 15 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस अवधि के दौरान विश्वविद्यालय के सभी शैक्षणिक विभागों एवं संघटक महाविद्यालयों में शैक्षणिक कार्य नहीं होंगे। कुलपति प्रो. आर.के. कोठारी ने बताया कि पहले अवकाश 31 मई तक के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए इसे 15 जून तक बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है। कुलपति ने बताया कि पिछले दिनों राज्यपाल और कुलाधिपति कलराज मिश्र को ग्रीष्मावकाश बढ़ाने का सुझाव दिया था। साथ ही 15 जून से 10 जुलाई तक सेमेस्टर के बचे कोर्स की पढ़ाई करवाने के लिए भी कहा गया है। जबकि परीक्षाओं को लेकर अभी निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन जून में परीक्षाएं संभव नहीं होंगी। इसलिए इन्हें अब जुलाई में ही करवाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की ओर से बनाई गई कमेटी ने जून के पहले हफ्ते से परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया था, लेकिन यूनिवर्सिटीज परिस्थितियां अनुकूल नहीं मान रहीं। हालांकि परीक्षाओं पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है, जिससे असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
Published on:
30 May 2020 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
