
राजस्थान यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं 13 जुलाई से
जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जुलाई के दूसरे हफ्ते से परीक्षा कराने के निर्णय के बाद अब राजस्थान यूनिवर्सिटी की शेष परीक्षाओं का आयोजन 13 जुलाई से किया जाएगा। परीक्षाओं का टाइम टेबल 10 दिन पहले यानी 3 जुलाई को जारी किया जाएगा। विवि के कुलपति प्रो.आर.के.कोठारी ने बताया कि ऐसी परीक्षाएं पहले आयोजित की जाएंगी, जिनमें अन्य के मुकाबले काफी कम विद्यार्थी हैं। कमेटी का निर्णय है कि अंतिम वर्ष यूजी, पीजी और फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं पहले होंगी। इन परीक्षाओं में ऐसे ऑप्शनल पेपर्स में कम विद्यार्थी वाली परीक्षाएं सबसे पहले आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। प्रशासन को ऐसी परीक्षाओं की रूपरेखा बनाने के लिए कहा गया है। ये परीक्षाएं पायलट प्रोजेक्ट की तरह आयोजित होंगी, जिनके अनुभवों के आधार पर ज्यादा विद्यार्थियों वाली परीक्षाओं का आयोजन किया जा सकता है। प्रो.कोठारी के अनुसार, कंटेनमेंट जोन में रह रहे विद्यार्थियों की परीक्षाएं बाद में करवाई जा सकती हैं, लेकिन इसका निर्णय राज्य सरकार की ओर से किया जाएगा।
Published on:
09 Jun 2020 10:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
