
Rajasthan University : डेढ़ लाख विद्यार्थी 10 वीं और 12 वीं अंकों के आधार पर प्रमोट
शेष का परिणाम आएगा सात दिन के बाद
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम वर्ष का परिणाम जारी कर दिया है। डेढ़ लाख विद्यार्थियों को 10वीं और 12वीं अंकों के आधार पर प्रमोट किया गया है। दूसरी लहर के चलते सरकार ने परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। तकरीबन 12 से 15 हजार विद्यार्थियों का परिणाम अब तक अटका हुआ है। ये विद्यार्थी वे हैं, जिन्होंने 10वीं और 12वीं की अंकतालिका अपलोड नहीं की। इसके अलावा कुछ ऐसे भी विद्यार्थी हैं, जिन्होंने सभी दस्तावेज अपलोड तो कर दिए, लेकिन विवि ने उनका परिणाम जारी नहीं किया। ऐसे में अब सात दिन बाद फिर विश्वविद्यालय शेष विद्यार्थियों का परिणाम जारी करेगा।
अब लगेगा 500 रुपए जुर्माना
10 वीं और 12 वीं की अंक तालिका अपलोड नहीं करने वाले विद्यार्थियों को अब 500 रुपए जुर्माना देना होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। जिन विद्यार्थियों का रिजल्ट विवि की गलती से जारी नहीं हुआ, उनसे जुर्माना नहीं लिया जाएगा। 28 जनवरी तक लेट फीस के साथ विद्यार्थियों को दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इसके बाद परिणाम जारी किया जाएगा।
........................................................................................................
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
अम्बेडकर भवन में ध्वजारोहण प्रात: 8.30 बजे
जयपुर,25 जनवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता निदेशालय में ,73वें गणतंत्र दिवस पर, बुधवार प्रात: 8.30 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव ओमप्रकाश बुनकर ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर निदेशालय को रोशनी से सजाया गया है। गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी को निदेशालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
..............................
31 जनवरी तक होंगे पूरक परीक्षा के लिए आवेदन
फिर लगेगा विलम्ब शुल्क
जयपुर। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की पूरक परीक्षा मार्च—मई के लिए आवेदन करने की तिथियों में संशोधन किया गया है। सचिव रतन सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में 10 जनवरी से 31 जनवरी तक बिना विलम्ब शुल्क, द्वितीय चरण में एक फरवरी से 5 फरवरी तक 50 रुपए विलम्ब शुल्क और तृतीय चरण में 6 फरवरी से 10 फरवरी तक 500 रुपए विलम्ब शुल्क सहित आवेदन किया जा सकता है।
Published on:
25 Jan 2022 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
