
Rajasthan University Hostel-हर विद्यार्थी की रोज होगी स्क्रीनिंग
बड़े कमरों में होगी अस्थाई पार्टिशन
हॉस्टल में नियुक्त होंगे काउंसलर
जयपुर
जयपुर। राजस्थान विवि (Rajasthan University) ने विवि कैंपस व संघटक कॉलेजों के हॉस्टलों (University campus and hostels of constituent colleges) को खोलने का फैसला करते हुए गाइडलाइन (Guideline) जारी की है जिसके मुताबिक हॉस्टल के एक कमरे में एक ही स्टूडेंट रहने की अनुमति रहेगी। वहीं जिन बड़े कक्षों में एक से अधिक विद्यार्थियों के रुकने की व्यवस्था है, उनमें अस्थाई पार्टिशन कर सिंगल रूम में परिवर्तित किया जा सकेगा। हॉस्टल में उन्हीं विद्यार्थियों को प्राथमिकता से लिया जाएगा जो स्थानीय निवासी नहीं हो एवं ऑनलाइन शिक्षा नही ले रहे हों। प्रत्येक विद्यार्थी की प्रतिदिन स्क्रीनिंग की जाएगी। वहीं बाहर से आने वाले छात्रों को हॉस्टल पहुंचने पर प्रारम्भिक दिनों में अन्य छात्रों से पर्याप्त दूरी रखनी होगी। मानसिक एवं भावनात्मक मनोबल को सुदृढ करने के लिए हॉस्टलों में काउंसलर की व्यवस्था की जाएगी। विश्वविद्यालय स्टाफ के अतिरिकत अनावश्यक लोगों हॉस्ल में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। किसी भी छात्र या स्टाफ के सदस्य में कोरोना वायरस के लक्षण प्रकट होने पर उसे तुरन्त आइसोलेट किया जाकर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और उसे अलग से रखा जाएगा।
Published on:
01 Sept 2021 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
