
स्टूडेंट्स का इंतजार हुआ खत्म, विश्वविद्यालय की नई लाइब्रेरी का कल शुभारंभ करेंगे सीएम
तकरीबन 12 करोड़ रुपए की लागत से बनाकर तैयार की गई राजस्थान विवि की नई हाइटेक लाइब्रेरी का कल बुधवार को सीएम अशोक गहलोत उद्घाटन करेंगे। जिसका फायदा विवि के तकरीबन 30 हजार छात्रों को मिल सकेगा। सीएम बुधवार सुबह 11 बजे विवि परिसर में लाइब्रेरी का उद्घाटन करने के साथ ही लाइब्रेरी परिसर में बनाई गई बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति का भी अनावरण करेंगे। साथ ही तीरंदाजी मैदान का भी उद्घाटन किया जाएगा।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. राजेंद्र यादव और सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजनलाल जाटव विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विवि के कुलपति प्रो . राजीव जैन करेंगे। गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से बन कर तैयार हो चुकी राजस्थान विवि की इस नई हाइटेक सेंट्रल लाइब्रेरी को खोले जाने की मांग विवि के छात्र कर रहे थे। इसी मांग को लेकर छात्रसंगठनों की ओर से कई बार धरने प्रदर्शन भी हो चुके थे।
Published on:
15 Nov 2022 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
