जयपुर

RU की दूसरी ​महिला अध्यक्ष बनीं पूजा वर्मा, जानिए किसके नाम है प्रथम अध्यक्ष बनने का रिकॉर्ड

Rajasthan University President 2019: राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार पूजा वर्मा ने जीत हासिल की है।

2 min read
Aug 28, 2019

जयपुर। Rajasthan University President 2019: राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार पूजा वर्मा ने जीत हासिल की है। पूजा वर्मा राजस्थान विश्वविद्यालय की दूसरी महिला छात्रसंघ अध्यक्ष ( Rajasthan University President Pooja Verma) हैं। पूजा वर्मा से पहले प्रभा चौधरी 2011-12 में राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ रहीं। उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। प्रभा चौधरी गृहिणी हैं।

चुनाव में पूजा वर्मा ने अपने सबसे करीबी उम्मीदवार एनएसयूआई के उत्तम चौधरी को हराया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई की प्रियंका मीणा, महासचिव पद पर एनएसयूआई के महावीर प्रसाद गुर्जर, संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी की किरण मीणा ने जीत ( Rajasthan University Student Union ) हासिल की। राजस्थान विश्वविद्यालय की छात्र सियासत की बात करें तो यहां से कई नेताओं का जन्म हुआ। कई विधायक, सांसद बने तो कई मंत्री।

वर्तमान में गहलोत सरकार में केबिनेट मंत्री रघु शर्मा राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष रह चुके हैं। रघु शर्मा 1981 से 86 तक राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर काबिज रहे। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी इसी यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ से मंत्री पद तक पहुंचे हैं। प्रताप सिंह खाचरियावास 1992-93 राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष रहे। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व केबिनेट मंत्री कालीचरण सराफ भी राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके हैं।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व ग्रामीण विकास पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ भी छात्रसंघ अध्यक्ष रहे। राठौड़ वर्ष 1978 से 79 तक अध्यक्ष रहे। आरएलपी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के राजनीतिक कॅरियर की नींव भी राजस्थानी यूनिवर्सिटी से ही पड़ी। वे 1997-98 में छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर रहे।

वर्तमान में जयपुर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और भाजपा नेता अशोक लाहोटी भी साल 2000-2001 में आरयू के छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके हैं। कांग्रेस नेता और हवामहल से विधायक महेश जोशी भी इसी छात्रसंघ की देन हैं। महेश जोशी वर्तमान में गहलोत सरकार में सरकार के मुख्य सचेतक हैं। इनके अलावा भी कई बड़े नाम हैं जो इसी विश्वविद्यालय से राजनीति में पहुंचे।

RU के ये रहे अब तक के छात्रसंघ अध्यक्ष
1. आदर्श किशोर सक्सेना-----1967-68
2. ज्ञान सिंह चौधरी----- 1968-69
3. हुकुम सिंह----- 1969-70
4. भरत पंवार----- 1970-71
5. विजय प्रभाकर----- 1971-72
6. विमल चौधरी----- 1973-74
7. काली चरण सराफ----- 1974-75
8. राजेंद्र राठौड़----- 1978-79
9. महेश जोशी----- 1979-80
10. राजपाल सिंह शेखावत----- 1980-81
11. रघु शर्मा----- 1981-86
12. चंद्रशेखर----- 1986-89
13. प्रणवेंद्र शर्मा----- 1989-91
14. अखिल शुक्ला----- 1991-92
15. प्रताप सिंह खाचरियावास----- 1992-93
16. जितेंद्र श्रीमाली----- 1993-94
17. सोमेंद्र शर्मा----- 1994-95
18. महेंद्र चौधरी----- 1995-96
19. श्याम शर्मा----- 1996-97
20. हनुमान बेनीवाल----- 1997-98
21. रणवीर सिंह गुढ़ा----- 1998-99
22. राजकुमार शर्मा----- 1999-2000
23. अशोक लाहोटी----- 2000-01
24. नगेंद्र सिंह शेखावत----- 2001-02
25. पुष्पेंद्र भारद्वाज----- 2002-03
26. जितेंद्र मीणा----- 2003-04
27. राजपाल शर्मा----- 2004-05
28. मनीष यादव----- 2010-11
29. प्रभा चौधरी----- 2011-12
30. राजेश मीणा----- 2012-13
31. काना राम जाट----- 2013-14
32. अनिल चौपड़ा----- 2014-15
33. सतवीर चौधरी----- 2015-16
34. अंकित धायल----- 2016-17
35. पवन यादव----- 2017-18
36. विनोद जाखड़----- 2018-19
37. पूजा वर्मा----- 2019

Updated on:
28 Aug 2019 05:59 pm
Published on:
28 Aug 2019 05:54 pm
Also Read
View All
Good News: महंगे स्कीन केयर इलाज अब बेहद सस्ते, हेयर फॉल ट्रीटमेंट तो फ्री…. SMS में एशिया का पहला स्किन इंस्टीट्यूट अगले माह शुरू

UGC Regulations Update : यूजीसी के नए नियम से छात्रों को किया जा सकता है ब्लैकमेल, राजपूत सभा जयपुर चिंतित, पीएम मोदी को लिखा पत्र

UGC के नए नियम के विरोध में उतरी राजपूत करणी सेना, राजस्थान में कर दिया ये बड़ा एलान

Railways Big Gift : होली पर रेलवे देगा 2 बड़ी सौगातें, गांधीनगर स्टेशन और जयपुर जंक्शन का होगा नया अवतार, मिलेंगी ये सुविधाएं

राजस्थान में फिर लौटेगी आफत: 31 जनवरी से सक्रिय होगा नया वेदर सिस्टम, 20 से ज्यादा शहरों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

अगली खबर