
राजस्थान विवि : प्रमोट स्टूडेंट्स 20 अगस्त तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
जयपुर,9 अगस्त
राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) के सभी संघटक महाविद्यालयों में क्रमोन्नत किए गए विद्यार्थी अगली कक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 अगस्त तक कर सकेंगे। इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने आदेश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) की ओर से जारी किए गए निर्देशों के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय के सभी संघटक महाविद्यालयों में प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों और पीजी विभागों में स्नातकोत्तर कोर्स के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में कमोन्नत किया गया है। ये विद्यार्थी अगली कक्षा में प्रवेश के लिए 20 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महिलाओं की समस्याओं पर की चर्चा
जयपुर
स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी जयपुर में कॉमन गाइनेकोलॉजिकल प्रॉब्लम्स इन फीमेल पर विमेन सेल द्वारा वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में फोर्टिस हॉस्पिटल की गाइनाकोलॉजिस्ट डॉ. स्मिता वैद ने स्त्री रोगों जैसे पीसीओडी, मेनोपॉज, यूटीआई और ब्रेस्ट कैंसर जैसी समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान महिलाओं ने विभिन्न समस्याओं से जुड़े सवाल भी किए। जिनके जवाब उन्होंने उदाहरण के साथ दिए। कार्यक्रम का संचालन विमेन सेल की समन्वयक डॉ. संगीता गुप्ता ने किया। वेबिनार के अंत में डॉ.संगीता व्यास ने अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Published on:
09 Aug 2021 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
