
Rajasthan University: परीक्षा दे रहे हैं तो यह आपके काम की खबर, इस गाइडलाइन के अनुसार होगा पेपर
विजय शर्मा / जयपुर। परीक्षाओं को लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी ने दिशा—निर्देश जारी का दिए हैं। इस बार भी पिछले सत्र के पैटर्न के आधार पर ही परीक्षाएं ली जाएंगी। एकेडमिक कौंसिल की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार इस बार भी पेपर डेढ़ घंटे का होगा। इसके अलावा दो परीक्षाओं के बीच 10 मिनट का समय मिलेगा।
विद्यार्थियों को 50 फीसदी पेपर ही हल करना होगा। जिन प्रश्न प्रत्रों की समय अवधि पाठ्यक्रम अनुसार डेढ़ से दो घंटे की है। उन प्रश्न—पत्रों को हल करने की अवधि डेेढ़ या दो घंटे होगी। स्नातक कला संकाय के विषय डीफ, डंब और ब्लाइंड के प्रश्न—पत्रों की समय अवधि पाठ्यक्रम अनुसार चार घंटे निर्धारित हैं। इसकी अवधि प्रति प्रश्न—पत्र दो घंटे रहेगी। इसके अलावा परीक्षार्थियों को प्रश्न—पत्र में विकल्प जैसे— यूनिट, इकाई, अथवा आदि को हल करने की बाध्यता नहीं होगी।
गौरतलब है कि पिछले दो सत्रों से कोविड के कारण सत्र समय से नहीं पूूरा नहीं हो रहा है। इस बार फरवरी तक एडमिशन प्रक्रिया चली थी। लेकिन इस बार यूनिवर्सिटी प्रशासन निर्धारित समय सेे पहले ही परीक्षाएं कराने की तैयारी में जुट गई हैं, ताकि अगला सत्र समय पर शुरू किया जा सके।
पांच मई के बाद शुरू होंगी परीक्षाएं
राजस्थान यूनिवर्सिटी ने हालांकि अभी परीक्षाओं का टाइम—टेबल जारी नहीं किया है। लेकिन पांच मई के बाद परीक्षाएं चलेंगी। इसके अलावा गत दिनों जारी सेमेस्टर परीक्षाओं के टाइम—टेबल में भी बदलाव किए जा रहे हैं। संशोधित टाइम—टेबल जारी किया जाएगा। संभवत: 20 अप्रेल तक सभी परीक्षाओं का टाइम—टेबल जारी कर दिया जाएगा।
परीक्षाओं को लेकर दिशा—निर्देश जारी कर दिए हैं। अब टाइम—टेबल जारी होगा। 20 अप्रेल से पहले टाइम टेेबल जारी कर दिया जाएगा।
राकेश राव, परीक्षा नियंत्रक राजस्थान यूनिवर्सिटी
Published on:
12 Apr 2022 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
