
18 देशों के प्रतिनिधि पहुंचे राजस्थान यूनिवर्सिटी, कह डाली ये बड़ी बात...
जयपुर। एक ओर जहां राजस्थान यूनिवर्सिटी ( Rajasthan University ) में कुलपति के खिलाफ आंदोलन चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर यहां की बरसों पुरानी सेंट्रल लाइब्रेरी ( Central Library of RU ) को देखने के लिए शुक्रवार को 18 देशों का एक प्रतिनिधिमंडल ( Representatives 18 countries ) पहुंचा। इन देशों के 44 संसदीय अधिकारियों और लोकसभा अधिकारियों ने सेंट्रल लाइब्रेरी की खूब सराहना की और कहा कि वे भी अपने देशों में ऐसे पुस्तकालयों को विकसित करने के संबंध में अपने सुझाव देंगे।
दरअसल, इन दिनों राजस्थान यूनिवर्सिटी की सेंट्रल लाइब्रेरी में बुक एग्जिबिशन चल रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को 18 देशों के 44 संसदीय अधिकारी तथा लोकसभा अधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल यहां पहुंचा। उन्होंने काफी देर तक एेतिहासिक केंद्रीय पुस्तकालय का दौरा किया। इस दौरे में इस प्रतिनिधिमंडल के 18 सदस्य अफ्रीका से, 16 सदस्य दक्षिण एशिया, 8 सदस्य सेंट्रल एशिया व दो सदस्य दक्षिण अमेरिका से जुड़े राष्ट्रों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।
लाइब्रेरी पहुंचने पर हुआ स्वागत
प्रतिनिधि मंडल का केंद्रीय पुस्तकालय भवन में पहुंचने पर निदेशक प्रोफेसर एस. एल. शर्मा ने स्वागत किया। उन्होंने केंद्रीय पुस्तकालय की कार्यप्रणाली व व्यवस्था की जानकारी दी। साथ ही केंद्रीय पुस्तकालय में आरएफ.आईडी सिस्टम की कार्यप्रणाली से भी प्रतिनिधि मंडल को अवगत कराया। प्रतिनिधि मंडल केन्द्रीय पुस्तकालय की लाखों पुस्तकों व वहां उपलब्ध ग्रंथों को देखकर आश्चर्यचकित हो गए। प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय पुस्तकालय के आकार और व्यवस्था को देखकर ये विचार रखा कि वे भी अपने राष्ट्रों में ऐसे पुस्तकालयों को विकसित करने के संबंध में अपने सुझाव रखेंगे।
भ्रमण के लिए किया था राजस्थान का चयन
गौरतलब है कि लोक सभा के ब्यूरो ऑफ पार्लियामेन्ट्री स्टडीज एण्ड ट्रेनिंग की ओर से आयोजित 35वें पार्लियामेन्ट्री इन्र्टनशिप कार्यक्रम में भाग लेने आए इस प्रतिनिधिमंडल ने अपने भ्रमण के लिए राजस्थान का चयन किया था। इस दौरान वे राजस्थान विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय एवं विश्वविद्यालय में दी जा रही विधि शिक्षा की जानकारी लेने के लिए यहां आए थे। केंद्रीय पुस्तकालय से पूर्व यह प्रतिनिधिमंडल विश्वविद्यालय के विधि महाविद्यालय में भी पहुंचा।
Published on:
27 Sept 2019 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
