
Rajasthan university
जयपुर। राजस्थान विवि और विवि से सम्बदृध संघटक कॉलेजों में नियमित और प्राइवेट स्टूडेंट या पूर्व छात्र के रूप में यूजी या पीजी, सर्टिफि केट या डिप्लोमा कर रहे विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया है। ऐसे विद्यार्थी जिन्हें विवि की मुख्य परीक्षा 2023 में शामिल होना है उन्हें विवि प्रशासन ने आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करवाने के लिए 11 मार्च तक का समय दिया है वहीं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उनके पास केवल आज का ही समय है।
परीक्षार्थियों को परीक्षा आवेदनपत्र के लिए पूर्व में उत्तीर्ण सभी परीक्षाओं की अंकतालिकाओं केसाथ विवि के परीक्षा अनुभाग में सम्पर्क करना जरूरी होगा। विवि प्रशासन ने सभी संघटक, सम्बदृध कॉलेजों, पीजी स्कूल और सभी विभागों के निदेशकों को भी निर्देश दिए हैं कि वह सुनिश्चित करले के लिए नियमित, प्राइवेट, पूर्व छात्र परीक्षार्थियों के परीक्षा फॉर्म, नामांकन योग्यता फॅार्म की हार्ड कॉपी दस्तावेजों के साथ संलग्न है और सही है। उन्हें यह शपथपत्र भी देना होगा कि विवि से सम्बदृध निजी कॉलेजों को विवि की ओर से स्नातक पार्ट प्रथम के लिए आवंटित सीटों और आवंटित विषयों के अनुसार ही नियमित छात्रों के फॉर्म भरवाए गए हैं।
यहां जमा करवाने होंगे आवेदन पत्र
नामांकनआवेदन पत्र -कमरा नंबर 116
स्नातक कला संकाय -कमरानंबर 128
स्नातक वाणिज्य संकाय -कमरा नंबर 115
स्नातक विज्ञान संकाय- कमरा नंबर 137
स्नातकोत्तर के सभी संकाय -कमरा नंबर 127
शिक्षा व विधि संकाय- कमरा नंबर 131
Published on:
10 Mar 2023 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
