22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरी बात नहीं मानोगे तो भविष्य में प्रश्न पूछने से ही वंचित कर दूंगा, जोशी ने विधायक को दी चेतावनी

राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान स्पीकर सीपी जोशी लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा पर हुए काफी नाराज, दी चेतावनी

less than 1 minute read
Google source verification
CP Joshi

मेरी बात नहीं मानोगे तो भविष्य में प्रश्न पूछने से ही वंचित कर दूंगा, जोशी ने विधायक को दी चेतावनी

समीर शर्मा / जयपुर। राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी काफी नाराज हो गए। इस दौरान जोशी ने एक विधायक को बार—बार कहने के बाद भी बीच में बोलने के लिए चेतावनी तक दे डाली। उन्होंने कहा कि अगर आप अध्यक्ष की बात नहीं मानेंगे, भविष्य के लिए वे उन्हें प्रश्न पूछने से ही वंचित कर देंगे।


विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की नाराजगी लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा से थी। गोदारा ने लूणकरणसर कृषि उपज मंडी की ओर से सड़कों के निर्माण को लेकर प्रश्न लगाया था। कृषि विपणन राज्य मंत्री मुराली लाल के जवाब के बाद वे पूरक प्रश्न पूछ रहे थे।

जोशी ने कहा कि जब मंत्री ने मिसिंग लिंक सड़क बनाने को हां भर ली, तो आप अब क्या पूछेंगे। अगले प्रश्न के दौरान अध्यक्ष के बार-बार कहने पर भी वे बीच-बीच में बोल रहे थे। इस पर गोदारा को चेतावनी दी कि आप अध्यक्ष की बात नहीं मानेंगे, भविष्य के लिए वे उन्हें प्रश्न पूछने से ही वंचित कर देंगे।

प्रश्न हो गए समाप्त, अध्यक्ष ने पूछे दो पूरक प्रश्न

प्रश्नकाल के दौरान 22 प्रश्न पूछे जाने थे, दो विधायकों के उपस्थित नहीं कहने के कारण उनके प्रश्न नहीं पूछे गए। करीब दो मिनट पहले प्रश्न पूरे हो गए, तो अध्यक्ष जोशी ने कहा कि मैं खुद पूरक प्रश्न पूछ लेता हूं। इसके बाद उन्होंने श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई से शुभ शक्ति योजना से संबंधित दो पूरक प्रश्न किए।

पोक्सो मामले में घेरने का प्रयास
विधानसभा में विपक्ष ने प्रदेश में बच्चियों पर हो रहे यौन हमलों को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास किया। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सवाल उठाया कि नाबालिगों से बलात्कार के मामलों में सजा का प्रतिशत मात्र 2.78 क्यों है।