जयपुर।
निर्वाचन विभाग ने वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन कर दिया है। जयपुर जिले में इस बार पैंतालीस लाख 83 हजार 995 मतदाता वोट डालेंगे। इसमें 24 लाख आठ हजार 71 पुरुष और 21 लाख 75 हजार 897 महिला मतदाता हैं। साथ ही 27 वोटर थर्ड जेंडर के हैं। पिछले चुनाव के मुकाबले 6 लाख 72 हजार 410 मतदाता अधिक हैं।