23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dussehra: राजस्थान के इस प्राचीन मंदिर में लगता है राजसी राम दरबार, रियासत कालीन शस्त्रों की होती है पूजा

Dussehra Rajasthan: राजस्थान के प्राचीन श्रीराम मंदिर दशहरा पर आज भी राजसी राम दरबार लगता है, यहां रियासत कालीन श्रीराम के शस्त्रों की पूजा होती है।

less than 1 minute read
Google source verification
Dussehra: राजस्थान के इस प्राचीन मंदिर में लगता है राजसी राम दरबार, रियासत कालीन शस्त्रों की होती है पूजा

Dussehra: राजस्थान के इस प्राचीन मंदिर में लगता है राजसी राम दरबार, रियासत कालीन शस्त्रों की होती है पूजा

Dussehra Rajasthan: जयपुर। विजयादशमी पर चांदपोल बाजार स्थित मंदिरश्री रामचन्द्रजी में वैदिक मंत्रों के साथ रियासतकालीन शस्त्रों की पूजा होगी। ठाकुरजी के समक्ष वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शस्त्र पूजन होगा।

इस बीच हवाई तोप की सलामी के बीच संध्या आरती होगी। इससे पहले सुबह ठाकुरजी का राजसी दरबार सजाया गया, ठाकुरजी को रजवाड़ी जामा पोशाक धारण करवाई गई। मंदिर महंत नरेंद्र कुमार तिवाड़ी ने बताया कि दशहरा पर ठाकुरजी के पूरा राजसी दरबार सजाया गया है। पंखे, भाले, चवर, छत्र आदि से पूरा दरबार लगाया गया। सिंघासन के चारो तरफ सिंह मुख स्तम्ब लगाए गए है। शाम 6 बजे आयुध पूजन किया जाएगा।

यह भी पढ़े: आंखों से अंगारे बरसाएगा सबसे ऊंचा रावण, आकाश में star fight

हवाई तोप की सलामी के बीच संध्या आरती
रियासत कालीन शस्त्र को ठाकुरजी के सन्मुख सजा कर वैदिक मंत्र उचारण कर पूजन किया जाएगा। शस्त्र पूजा के बाद शाम 7 बजे हवाई तोप की सलामी के बीच संध्या आरती होगी। उसके बाद मंदिर भक्त समाज की ओर से बधाई उत्सव का आयोजन होगा।