Viral Wedding Card: अब कागज के लिए पेड़ों की काटने की जरूरत नहीं। जयपुर के पिता पुत्री की जोड़ी ने किया कमाल,गोबर से बनाया कागज, ग्लोबल वार्मिंग को रोकने में यह प्रयास होंगे मददगार, गौशालाओं को मिलेगा संबल। गौकृति के निदेशक भीमराज शर्मा बता रहे हैं कैसे आया आइडिया, पत्रिका के शैलेंद्र शर्मा से खास बातचीत।