
जयपुर।
राज्य सरकार द्वारा तैयार हो रहे विज़न डॉक्यूमेंट 'मिशन-2030' के लिए मिले सुझावों का आंकड़ा 2 करोड़ पार कर गया है। सीएम अशोक गहलोत ने स्वयं इस जानकारी को एक कार्यक्रम में सभी के साथ साझा किया। राजस्थान फाउंडेशन की ओर से हैदराबाद स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम गहलोत ने कहा कि ये खुशी की बात है कि राजस्थान को नंबर 1 बनाने के लिए अभी तक 2 करोड़ सुझाव मिल चुके हैं और हर जाति, वर्ग व समुदाय के लोग इस मिशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
गौरतलब है कि सीएम गहलोत के आह्वान पर प्रदेश की प्रगति की गति 10 गुना बढ़ाने की दिशा में राज्य सरकार ने मिशन-2030 शुरू किया है। इसके तहत विजन-2030 डॉक्यूमेंट तैयार किया जाएगा।
एक के बदले मिले दो करोड़ सुझाव!
ख़ास बात ये है कि 'मिशन 2030' के शुरुआत में कहा गया था कि इस अभियान में एक करोड़ लोगों से सुझाव और विचार लेकर उन्हें डॉक्यूमेंट में शामिल किया जाएगा। लेकिन सीएम गहलोत ने रविवार को अपनी प्रतिक्रिया में पुष्टि करते हुए कहा कि विभिन्न वर्गों से सुझाव मिलने का आंकड़ा 2 करोड़ पहुंच गया है। सीएम ने इस बात की ख़ुशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी साझा की।
प्रदेश की प्रगति में बने भागीदार: गहलोत
कार्यक्रम में सीएम गहलोत ने हैदराबाद में रह रहे प्रवासी समुदाय और हितधारकों से मुलाक़ात की और उन्हें संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने सभी से प्रदेश की प्रगति में भागीदार बनने का आह्वान किया। कार्यक्रम में वैज्ञानिक, चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता, उद्योगपति, चार्टर्ड अकाउंटेंट, विद्यार्थी, प्रवासी राजस्थानी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि सहित विभिन्न क्षेत्रों से विशेषज्ञों और हितधारकों ने अपने सुझाव दिए।
विभिन्न माध्यमों से मिल रहे सुझाव
मुख्य सचिव उषा शर्मा के अनुसार मिशन-2030 के लिए जनकल्याण एप के माध्यम से फेस टू फेस सर्वे किया जा रहा है। साथ ही 'मिशन-2030' की विशेष वेबसाइट से भी सुझाव प्राप्त हो रहे हैं। इसके अलावा विभागीय हितधारकों के साथ परामर्श, आइवीआर सर्वे, इंटरैक्टिव विडियो सर्वे और फॉर्म भरवाकर भी अधिक सुझाव लिए जा रहे हैं। इन सभी सुझावों का अध्ययन विश्लेषण कर इन्हें विज़न-2030 दस्तावेज में शामिल किया जाएगा। जानकारी के अनुसार मिशन के दौरान विभिन्न माध्यमों से कुल ढाई करोड़ से भी अधिक फीडबैक सरकार को प्राप्त हो चुके हैं।
छात्रों-युवाओं से भी मिल रहे सुझाव
मिशन-2030 के लिए स्कूल-कॉलेज छात्रों से भी सुझाव लिए जा रहे हैं। इसके लिए राज्य भर के स्कूलों एवं कॉलेजों में निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है। अब तक 10 लाख से ज़्यादा छात्रों ने निबंध लेखन के ज़रिए सुझाव दिए हैं। इसी तरह से युवाओं से मिले अच्छे सुझावों को भी विज़न -2030 दस्तावेज में शामिल किया जा रहा है।
Published on:
18 Sept 2023 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
