
Rajasthan Election
राजस्थान विधानसभा चुनाव तेजी से नजदीक आ रहा है। उधर राज्य चुनाव आयोग अपनी तैयारियां पूरी कर रहा है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए एक नई सुविधा दी है। इस सुविधा के तहत बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को बूथ पर जाने की जरूरत नहीं है। अब घर पर ही मतदान कर सकेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया इस कैटेगरी के मतदाताओं की कुल संख्या लगभग 18 लाख है। इस बार आधे से अधिक बूथ की वेब कास्टिंग होगी ताकि चुनाव और ज्यादा पारदर्शी हो पाए। आगामी विधानसभा चुनाव पर गुरुवार को राजनीतिक दलों के साथ बैठक करने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
अब तक करीब 8 लाख मतदाताओं के नाम जोड़े गए
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया, जनवरी से अब तक करीब 8 लाख मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं। अब राज्य में कुल 5,20,29,217 मतदाता हैं। जिनमें 2,70,70,647 पुरुष व 2,48,11,037 महिला मतदाता हैं। नए मतदाताओं में 8256 विशेष योग्यजन, 24726 घुमंतू जातियों एवं 421 ट्रांसजेंडर शामिल हुए हैं।
यह भी पढ़ें - Rajasthan Election : राजस्थान में भले ही 50 जिले बन गए हों, पर पुराने जिलों के आधार पर ही होंगे विधानसभा चुनाव
बुजुर्ग-दिव्यांग घर से डाल सकेंगे वोट
चुनाव आयोग 80 वर्ष से अधिक उम्र के 12 लाख और 5,96,000 दिव्यांग मतदाताओं को घर से वोट डालने का विकल्प दे रहा है।
पहली बार करेंगे 85 लाख मतदाता वोटिंग
विधानसभा चुनाव में 85 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। अब तक 11.38 लाख मतदाताओं को वोटिंग प्रशिक्षण दिया गया है।
1 अक्टूबर तक 18 साल पूरे करने वाले नए मतदाता होंगे शामिल
चुनाव आयोग ने बताया 1 अक्टूबर तक जिनकी उम्र 18 साल होगी। उनका नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा।
मतदान केंद्र पर 1425 से अधिक मतदाता नहीं होंगे
चुनाव आयोग ने बताया कि कोई भी मतदान केंद्र मतदाता से 2 किमी से ज्यादा दूर न हो। साथ ही किसी मतदान केंद्र पर 1425 से अधिक मतदाता न हों ताकि कतारें छोटी हो।
यह भी पढ़ें - rajasthan election : राजस्थान में इस डेट के बाद लगेगी आचार संहिता, जानें पूरा मामला
Updated on:
25 Aug 2023 02:23 pm
Published on:
25 Aug 2023 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
