29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिटायर्ड IPS और राजस्थान वक्फ बोर्ड के पूर्व चैयरमेन लियाकत अली का इंतकाल, CM गहलोत ने जताया शोक

राजस्थान वक्फ बोर्ड ( Rajasthan Waqf Board ) के पूर्व चैयरमेन एवं सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी लियाकत अली खान का बुधवार को इंतकाल हो गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( CM Ashok Gehlot ) ने खान के इंतकाल पर शोक व्यक्त किया है। ( Former IPS officer Liaquat Ali Khan Passed Away )

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Jan 08, 2020

Rajasthan Waqf Board former chairman Liaquat Ali Passed Away

Rajasthan Waqf Board former chairman Liaquat Ali Passed Away

जयपुर
राजस्थान वक्फ बोर्ड ( Rajasthan Waqf Board ) के पूर्व चैयरमेन एवं सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी लियाकत अली खान का बुधवार को इंतकाल हो गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Cm Ashok Gehlot ) ने खान के इंतकाल पर शोक व्यक्त किया है।

'उनकी सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा' ( former IPS officerLiaquat Ali Khan Passed Away )

गहलोत ने अपने कहा कि खान ने वक्फ बोर्ड चैयरमेन के रूप में प्रदेश में वक्फ संपत्तियों के संरक्षण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है। एक काबिल पुलिस ऑफिसर और एक समाजसेवी के रूप में उनकी सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा। गहलोत ने मरहूम को जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता करने और उनके परिजनों को यह सदमा सहन करने की हिम्मत देने की दुआ की है।

दिल का दौरा पड़ने से हुआ इंतेकाल

जानकारी के मुताबिक लियाकत अली खान झुंझुनूं जिले में अपने पैतृक गांव नुंआ में थे। इस दौरान बुधवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनका इंतेकाल हो गया। देर शाम उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जएगा।

सरकारी सेवाओं से जुड़ा है परिवार

गौरतलब है कि खान के एक दर्जन से अधिक पारिवारिक सदस्य पुलिस व प्रशासन में उच्चाधिकारियों के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।


यह खबरें भी पढ़ें...

10 हजार की रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी को ACB ने दबोचा, जानिए क्यों मांग रहा था रिश्वत


परीक्षा सिर पर और स्कूलों में छुट्टियों का अम्बार, कैसे होगा पढ़ाई का बेड़ा पार?


पढ़ाई करवाने के बहाने ले आया किशोरी को घर, किया बलात्कार

Story Loader