
Rajasthan Heavy Rain Alert : राजस्थान में मानसून की गतिविधियां बीते कुछ दिनों से थमी हुई थीं। आइएमडी के मुताबिक, अब आगामी दो सप्ताह यानी अगस्त के आखिरी दिनों व सितंबर के पहले सप्ताह में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों के लिए आइएमडी ने चेतावनी भी जारी कर दी है।
मौसम विभाग की मानें तो पिछले 24 घंटों में राजस्थान में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। टोंक, झुंझुनूं, उदयपुर तथा चितौड़गढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी तथा पाली जिले में भी कहीं-कहीं अतिभारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश राशमी, चितौड़गढ़ में 90.0 मिमी व पश्चिमी राजस्थान के रायपुर, पाली में 122 मिमी बारिश दर्ज की गई। उधर, पिछले 24 घंटों में राज्यभर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38 डिग्री गंगानगर तथा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री बाड़मेर में दर्ज किया गया।
मौसम विभाग की ताजा अपडेट की मानें तो आगामी दो सप्ताह के अंदर राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी 5 से 6 दिन मानसून सक्रिय रहने तथा जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग के अनेक स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश की प्रबल संभावना है। कोटा, उदयपुर संभाग में 25 और 26 अगस्त को कहीं-कहीं अति भारी बारिश हो सकती है। उधर, पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो यहां भी बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं। आने वाले प्रथम सप्ताह के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में सामान्य से अधिक वर्षा तथा दक्षिणी भागों में अत्यधिक बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग की मानें तो सितंबर के पहले सप्ताह में राज्य में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। बारिश के दौरान पेड़ों के नीचे शरण न लें। बहुत ज्यादा जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें। स्थिति सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
Updated on:
23 Aug 2024 12:27 pm
Published on:
23 Aug 2024 11:53 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
