
Rajasthan Heatwave : देश में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाने लगी है। कुछ राज्यों में बेमौसम बारिश से लोगों को राहत मिली है, लेकिन ये ज्यादा समय के लिए नहीं है। नौतपा इस बार 25 मई से शुरू होगा। इन 9 दिन में सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी कम हो जाएगी। इस कारण सूरज की तपिश ज्यादा महसूस होगी।
पंडित अशोक व्यास ने बताया कि इस साल नौतपा 25 मई से 2 जून तक चलेगा। सूर्यदेव 25 मई को सुबह 3.16 बजे रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। 9 दिन रोहिणी नक्षत्र में विराजित रहेंगे। 2 से 7 जून तक सूर्यदेव मृगशिरा नक्षत्र में गोचर करेंगे। सूर्य देव जब रोहिणी नक्षत्र में रहते हैं तो नौतपा कहलाता है।
ज्येष्ठ की शुरुआत नौतपा से ही होती है। नौतपा वैसे 15 दिन का होता है, लेकिन शुरू के 9 दिन ज्यादा गर्म होते हैं। सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में रहते हैं। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी देखा जाए तो मई के आखिरी सप्ताह में सूर्य और धरती के बीच की दूरी कम हो जाती है।
17 मई को जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में तीव्र हीटवेव चलने की संभावना है। जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की आशंका है। मौसम केन्द्र के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में आगामी 2-3 दिन तेज सतही हवाएं दर्ज होने की संभावना है।
प्रदेश में तीव्र हीटवेव का दौर शुरू हो गया है। अधिकतर जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री से अधिक पहुंच गया है। प्रदेश के आठ शहरों में दिन का तापमान 45 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है। प्रदेश में शुक्रवार को सबसे गर्म 46.3 डिग्री के साथ श्रीगंगानगर रहा। कई शहरों में सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया।
श्रीगंगानगर 46.3
बाड़मेर 46.0
जैसलमेर 45.5
चूरू 45.3
जालोर 45.1
पिलानी 45.1
जोधपुर 44.6
संगरिया 44.6
फतेहपुर 44.5
धौलपुर 44.5
करौली 44.4
कोटा 44.2
जयपुर 44.1
अलवर 43.8
भीलवाड़ा 43.3
डूंगरपुर 43.1
Published on:
17 May 2024 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
