जयपुर। राजस्थान में मंगलवार को मौसम पलट गया। दिनभर बादलों के बाद कई जिलों में बूंदाबांदी हुई। वहीं जयपुर के पास ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात के साथ ओलावृष्टि भी हुई। जयपुर के पास चौमूं, गोविन्दगढ़, खेजरोली में तूफानी बरसात के बाद आधा घंटे तक ओले गिरे। चने के आकार के ओले गिरने से गेहूं, जौ की फसल खराब हो गई। वहीं गंगानगर और सीकर में भी बूंदाबांदी हुई है। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और सर्दी बढ़ गई है।