26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Forecast : बदला मौसम का मिजाज, यहां हुई झमाझम बारिश, जानें आगे कैसा रहेगा Monsoon

Rajasthan Weather Forecast : राजस्थान में बुधवार को मौसम में बदलाव देखने को मिला। लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को हल्की राहत मिली। राजधानी जयपुर सहित कुछ जगह पर कई हल्की तो कई अच्छी बारिश हुई।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Weather Changed Today Rain in Rajasthan know Weather Forecast Update

Rain in Rajasthan

Rajasthan Weather forecast : राजस्थान में बुधवार को मौसम में बदलाव देखने को मिला। लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को बारिश होने से राहत मिली। राजधानी जयपुर सहित कुछ जगह पर कई हल्की तो कई अच्छी बारिश हुई है। इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। यह बारिश फसलों के लिए अमृत तुल्य माना जा रहा है। हालांकि अभी भी लोगों को तेज बारिश बारिश का इंतजार है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश गोविंदगढ़, अलवर में 43 एमएम दर्ज की गई है।

यहां हुई बारिश
राजधानी जयपुर में सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। सुबह करीब 8.30 बजे के बाद शहर के कई इलाकों में अच्छी तो कई हल्की बारिश हुई। बारिश का दौर कुछ देर तक ही चला। हालांकि दिनभर बादल छाए रहने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। झालावाड़ जिले के कुछ जगह झमाझम बारिश हुई। यह बारिश खरीफ की फसलों के लिए लाभकारी है। बारिश नहीं होने से फसलें सूखने लग गई थी और कीट प्रकोप हो गया था। हालांकि अभी भी फसलों के लिए पर्याप्त बारिश नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें : Bisalpur Dam: राजस्थान में मानसून पर ब्रेक लगने से घटने लगा बीसलपुर बांध का जलस्तर

आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन अभी भी अपने सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर (हिमालय की ओर) बनी हुई है तथा राज्य के अधिकांश भागों में कमजोर मानसून परिस्थितियों जारी है। आगामी दिनों में पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। जबकि जोधपुर, बीकानेर व अजमेर संभाग के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहने की संभावना है।

घटने लगा बीसलपुर बांध का जलस्तर
जयपुर, अजमेर और टोंक जिले की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध का जलस्तर घटने लगा है। बुधवार सुबह बांध का गेज 313.99 आरएल मीटर था, वहीं इसकी भराव भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। पिछले 24 घंटे में बीसलपुर बांध का एक सेमी गेज जलस्तर घटा है। त्रिवेणी नदी में पानी का बहाव 2.60 मीटर पर है।