3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पश्चिमी राजस्थान रहेगा सूखा…2 दिन कोई चेतावनी नहीं

राजस्थान में मानसून के दूसरे दौर की बारिश को लेकर किए गए पूर्वानुमान सटीक नहीं बैठ सके हैं। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनेगा तो दूसरे दौर में भी जमकर भारी बारिश होगी।

2 min read
Google source verification
heavy rain alert

Monsoon Alert : चंबल में तेज आंधी के साथ हुई बूंदाबांदी, ओले भी गिरे

जयपुर। राजस्थान में मानसून के दूसरे दौर की बारिश को लेकर किए गए पूर्वानुमान सटीक नहीं बैठ सके हैं। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनेगा तो दूसरे दौर में भी जमकर भारी बारिश होगी। कम दबाव का क्षेत्र बन गया और अब संभावना बन रही है कि राजस्थान के पूर्वी हिस्से में अच्छी बारिश के लिए दो-तीन दिन इंतजार करना पड़ेगा, जबकि पश्चिमी इलाकों के लिए मौसम विभाग ने दो दिन तक कोई चेतावनी जारी नहीं की है। ऐसे में साफ हो रहा है कि मानसून का दूसरा दौर प्रभाव नहीं दिखा सकेगा। उधर, बांधों में वर्तमान जलस्तर घटने लगा है। जोधपुर संभाग के 123 बांधों का जलस्तर गिरकर मात्र 4.8 प्रतिशत रह गया है जो पिछले साल से भी 4.9 प्रतिशत कम है।

मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में मानसून फिर से सक्रिय हो रहा है और बुधवार को कोटा व उदयपुर के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश ही दर्ज हो सकेगी। उसके बाद 20 व 21 अगस्त को जयपुर व भरतपुर संभाग में हल्की बारिश दर्ज हो सकेगी। उधर, पश्चिमी राजस्थान में दो दिन सूखे ही निकलेंगे और उसके बाद बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर छिटपुट बारिश हो सकेगी। लेकिन जोधपुर संभाग में कुछ दिन तक बारिश की मेहर नहीं होगी। बारिश के इंतजार में जोधपुर संभाग में गर्मी असर दिखा रही है और लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं। मौसम विभाग का यह भी कहना है कि राजसथान के पूर्वी हिस्से में भारी बारिश की संभावना है, लेकिन थोड़ा इंतजार करना होगा।

बारिश के इंतजार में बढ़ रहा तापमान
मौसम विभाग की माने तो फिलहाल दो दिन तक हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश हो सकेगी। उधर, बारिश के इंतजार में राजस्थान के कुछ जिलों का पारा जोर मार रहा है। बीते 24 घंटों की बात करें तो गंगानगर का तापमान 41.7 डिग्री और चूरू का तापमान 41.6 डिग्री पर रहा। उधर, पिलानी, फलौदी, बाड़मेर और बीकानेर का तापमान 39 डिग्री से अधिक रहा। टोंक, नागौर, करौली, अलवर, जोधपुर, जैसलमेर और बूंदी का तापमान 38 डिग्री से अधिक रहा। जयपुर, सीकर और धौलपुर 37 डिग्री से अधिक रहे। कुल मिलाकर कहा जा सकता है को राजस्थान में जब तक तेज बारिश नहीं होगी, प्रदेश की जनता को आराम नहीं मिलेगा।

बीसलपुर का जलस्तर गिरा
पूरे राजस्थान के साथ-साथ बीसलपुर बांध को भी बारिश का इंतजार है। प्रदेश में बढ़ते तापमान के बीच बांध का जलस्तर चाार दिन में दो सेंटीमीटर गिरकर 310.80 आरएल मीटर पर आ गया है। जल संसाधन विभाग की माने तो गर्मी को देखते हुए बारिश होगी और बीसलपुर में पानी आएगा।