
rajasthan weather update
Rajasthan weather : जयपुर। राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से चल रहे तापमान में उतार-चढ़ाव के बीच सोमवार से प्रदेश में मौसम बदलेगा। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इसके प्रभाव से 7 से 9 नवंबर के बीच राज्य के कुछ भागों में बादल छाए रहेंगे।
वहीं मंगलवार को बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुंझुनू व अलवर जिले में कहीं कहीं हल्के बारिश होने की संभावना है। अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं इस विक्षोभ के बाद हवा का पैटर्न बदलेगा। उत्तर-पश्चिमी हवा का स्थान उत्तरी हवा लेंगी। इसके प्रभाव से 10-11 नवंबर से तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट होगी। जिससे सर्दी तेज होगी।
किसानों पर दोहरी मार, अतिरिक्त सिंचाई के लिए करना पड़ रहा खर्चा
इधर, तापमान बढ़ने से किसान परेशान है। इन दिनों रबी की फसलों की बुवाई जोरों पर है। कृषि विशेषज्ञों की माने तो रबी में फसलों की बुवाई के लिए औसत तापमान 20 से 30 डिग्री होना चाहिए, लेकिन इन दिनों तापमान 35 डिग्री चल रहा है। दिन की धूप में कमी नहीं होने से किसानों की फसलों को लेकर चिंता बढ़ रही है। किसान सरसों, गेहूं, चना व धनिया की बुवाई करना चाह रहे हैं। ऐसे में बुवाई के पहले मिट्टी में नमी के लिए सिंचाई करनी पड़ रही है। इससे अतिरिक्त खर्चा हो रहा है।
सर्दी इसलिए भी जरूरी
बुवाई के बाद नवम्बर व दिसम्बर में सर्दी बढ़ने पर गेहूं की फसल में फूटन शुरू होकर उत्पादन में वृद्धि होती है। जबकि सरसों में मोयले का प्रकोप नहीं बनता। जनवरी के बीच सर्दी से फसलों में रंगत शुरू होती है।
प्रमुख स्थानों में तापमान
स्थान ------- अधिकतम तापमान ---- न्यूनतम तापमान
जयपुर ------ 34.3 -------------------19.4
अजमेर ------- 35.2 -----------------18
सीकर -------- दर्ज नहीं -------------13
कोटा --------- 35.7 ------------17.3
चुरू ---------- 35.7 ----------14.5
उदयपुर ------- 34 ------------ 16.4
चुरू ----------- 35.7 -----------14.5
बीकानेर --------- 35.9 --------19.6
श्रीगंगानगर ------ 32.3 ------19.1
Published on:
06 Nov 2022 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
