
Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में पश्चिमी हवाओं के प्रभाव के चलते गर्मी रफ्तार पकड़ने लगी है। दिन में सूरज की तेज तपिश से पसीने छूटने लगे है। वहीं, सुबह-शाम भी ठंड कम होने लगी है। इसी बीच राजस्थान में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी की मानें तो प्रदेश में 13 मार्च को एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। जिसके चलते तीन दिन तक कई जिलों में बारिश की संभावना है।
पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, जयपुर, पिलानी, सीकर, कोटा, चित्तौड़गढ़, आबूरोड, जैसलमेर, जोधपुर, फलौदी, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, धौलपुर, नागौर, डूंगरपुर, बारां, जालोर, सिरोही, फतेहपुर, करौली, दौसा, झुंझुनूं और पाली में भी पारा 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ।
मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान में अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री ऊपर दर्ज किए जा रहे हैं। आगामी 48 घंटे में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री और बढ़ोतरी होने की संभावना है। 10 और 11 मार्च को बाड़मेर व आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 40-41 डिग्री से (सामान्य से 5-6 डिग्री ऊपर) दर्ज होने की प्रबल संभावना है।
मौसम केंद्र जयपुर की मानें तो प्रदेश में आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। इसके बाद 13 से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके चलते 15 मार्च तक प्रदेश में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं, उत्तर-पश्चिम राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते 13 और 14 मार्च को बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 15 मार्च को जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
Published on:
09 Mar 2025 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
