18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के तीन जिलों में शीतलहर, 17 से 19 नवंबर के बीच बारिश

राजस्थान में तेजी से बदलते मौसम के बीच इसी सप्ताह पूर्वी हवाओं के प्रभावी होने से 17 नवंबर से दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।

2 min read
Google source verification
राजस्थान के तीन जिलों में शीतलहर, 17 से 19 नवंबर के बीच बारिश

राजस्थान के तीन जिलों में शीतलहर, 17 से 19 नवंबर के बीच बारिश

जयपुर। राजस्थान में तेजी से बदलते मौसम के बीच इसी सप्ताह पूर्वी हवाओं के प्रभावी होने से 17 नवंबर से दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो 15 नवंबर को प्रदेश के तीन जिलों में शीतलहर चलेगी। वहीं, 17 से 19 नवंबर के बीच कोटा, उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग मे हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है।

कहां कब होगी बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा के अनुसार 15 नवंबर को अलवर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में शीतलहर चलेगी। इसके अलावा 17 नवंबर को कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की सम्भावना है। वहीं, 18 व 19 नवंबर को कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

10 जिलों में 10 डिग्री से नीचे तापमान
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार बारिश के बाद नवंबर के अंत तक शीतलहर का असर शुरू हो जाएगा। तापमान की बात की जाए तो पिछले तीन दिन के भीतर दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। राजस्थान के 10 जिलों में सोमवार सवेरे तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है। शेखावाटी की बात करे तो राजस्थान में सबसे सर्द रातें गुजारी जा रही हैं। सीकर और चूरू का तापमान लगातार 10 डिग्री से नीचे चल रहा है।

कम होगा प्रदूषण का स्तर
राजस्थान में जयपुर सहित कुछ शहर वायु प्रदूषण की चपेट में चल रहे हैं। तभी तो जयपुर में सोमवर को प्रदूषण का स्तर दिल्ली से भी ज्यादा चल रहा है। उधर, कोटा, उदयपुर और भीवाड़ी की हवा भी जहरीली होती जा रही है। मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो 18 व 19 नवंबर को दो संभागों में बारिश के बाद राजस्थान में प्रदूषण का स्तर कुछ कम हो सकेगा। लोगों को प्रदूषण से राहत मिलेगी।

सोमवार को 10 डिग्री के कम रात का तापमान
भीलवाड़ा----------8.0
अलवर------------8.2
सीकर-------------8.5
चित्तौड़गढ़----------8.5
डबोक-------------9.6
चूरू---------------7.6
नागौर-------------8.8
हनुमानगढ़---------8.4
जालौर-------------9.7


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग