
rain
जयपुर/भीलवाड़ा/जोधपुर।
प्रदेश के उत्तर पश्चिमी इलाकोें में हुई बारिश से दिन में गर्म हो रहे मौसम में फिर से ठंडक बढ़ा दी है। बीती रात राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के उत्तर पूर्वी इलाकों में तेज रफ्तार से बही उत्तरी हवा के कारण मौसम ठंडा रहा वहीं दूसरी तरफ भीलवाड़ा, जोधपुर समेत आस-पास के जिलों में मौसम ने पलटा खाया।
प्रदेश के भीलवाड़ा शहर एवं जिले के कई हिस्सों में रविवार अल सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। इस दौरान हल्की बूंदाबांदी से मौसम सर्द बना हुआ है। वहीं जोधपुर के लोहावट के मौसम के मिजाज में हुए परिवर्तन के बाद कस्बे सहित आस-पास क्षेत्र में सर्दी ने फिर से अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए है।
हालांकि दोपहर के समय धूप खिलने से लोगो को थोडी राहत मिल रही है। वही क्षेत्र में दो दिनो से लगातार आसमान में बादलों ने डेरा जमाए रखा रखा है। आज सुबह भी आसमान में बादल छाए रहे। बादलों को देख किसान चिंतित नजर आ रहे है। सर्दी से लोगों की दिनचर्या पर भी असर पडा पडा है।
वहीं मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले सप्ताह फिर से बारिश और ओलावृष्टि होने का अंदेशा जताया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार हिमालय तराई इलाकों में 24 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। जिसके चलते उत्तरी राज्यों समेत प्रदेश के उत्तर पूर्वी जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश और ओलावृष्टि होने का अंदेशा है।
बीती रात जयपुर में तेज रफ्तार से सर्द हवा चली जिसके चलते रात के तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज हुई वहीं आज सुबह छह बजे शहर का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हवा में नमी बढ़ने के कारण शहर में बाहरी इलाकों में आज सुबह हल्की धुंध का असर भी नजर आया है।
स्थानीय मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश में तेज रफ्तार से हवाएं चलने व मेघगर्जन के साथ कुछ स्थानों पर छितराई बारिश होने की संभावना है।
Published on:
24 Feb 2019 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
