Weather Update Today : उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का डबल अटैक जारी है। दिल्ली सहित कई जगहों पर बारिश और सर्दी ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है। नोएडा- दिल्ली के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई है। अगले दो-तीन दिन तक मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसी बीच मौसम विभाग का बड़ा अपडेट सामने आया है। अगले दो से तीनों दिनों में जम्मू-कश्मीर , हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, यूपी, बिहार और राजस्थान में भी बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान है। उत्तरप्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 2 फरवरी से घना कोहरा छाए रहने की संभावनाएं है। इधर जम्मू-कश्मीर औऱ हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के अलग ही नजारें देखने को मिल रहे है। मौसम विभाग का कहना है कि इन दोनों की राज्यों में भारी बर्फबारी की संभावना है। इसके साथ बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।