
Rajasthan Weather News: माउंट आबू. अर्बुदाचंल की वादियों के मध्य बसे पर्यटन स्थल माउंट आबू के दर्शनीय स्थलों को निहारने आए देश-विदेश के सैलानियों को मौसम का बदला मिजाज खासा लुभा रहा है। जिसके चलते रविवार को सुबह-शाम मौसम में ठंडक बनी रहने से पर्यटकों ने सड़कों व बाजारों में चहलकदमी करते हुए प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने का आनंद लिया। अलसुबह आसमान में कौंधती बिजली, तेज आंधी व बादलों की जोरदार गड़गड़ाहट के साथ बारिश होने से मौसम में ठंडक बनी रही।
बारिश के चलते सड़कों पर पानी जमा हो गया। पेड़-पौधों के पत्तों पर जमी मैल धुल जाने से वातावरण में ताजगी महसूस की गई। सुबह खुशनुमा माहौल में सैलानी स्वास्थ्य लाभ अर्जित करते नजर आए। दिन में दर्शनीयस्थलों का दीदार करते हुए पर्यटक भी आनंदित देखे गए। यहां अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूतनम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में दोपहर के समय उमस मिश्रित गर्मी महसूस की गई।
आधे गांव में 17 घण्टे तक बिजली रही गुल
कैलाश नगर. कस्बा सहित आसपास के गावों में शनिवार रात को तेज हवा के साथ बारिश हुई। इस दौरान पूरे गांव में रातभर बिजली गुल रही। अंधड़ व बारिश के दौरान बिजली गुल हुई जो सुबह तक आपूर्ति सुचारू नहीं हुई। सुबह बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों ने क्षेत्र में सर्वे कर लाइन को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति सुचारू की, लेकिन गांव के भीमगिरी बस्ती झुपड़ी के आसपास के इलाके में 17 घण्टों से बिजली आपूर्ति नहीं होने से घरों में रहने वाले बच्चों व बुजुर्गों को परेशानी झेलनी पड़ी।
आधे गांव में बिजली नहीं होने की जानकारी कैलाश नगर सहायक अभियंता को दी, तब पूरे गांव में बिजली आपूर्ति शुरू हो पाई।
Published on:
05 Jun 2023 02:30 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
