31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather News : बदलने जा रहा है मौसम, इस बार मानसून में श्रेष्ठ बारिश के योग

Rajasthan Weather News : आकाशीय मंडल के वित्तमंत्री सूर्यदेव का 25 मई की रात 8.59 बजे रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश होगा। इसी के साथ नौतपा की भी शुरुआत होगी।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Weather News : Best rain yoga in monsoon 2023

Rajasthan Weather News : जयपुर। आकाशीय मंडल के वित्तमंत्री सूर्यदेव का 25 मई की रात 8.59 बजे रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश होगा। इसी के साथ नौतपा की भी शुरुआत होगी। ज्योतिषविदों के मुताबिक नौतपा 26 मई से शुरू होगा व शुरुआती नौ दिन (3 जून) तक तेज गर्मी पड़ने के आसार हैं।

तपिश में रहेगी तेजी
ज्योतिषाचार्य पं.दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में आने के साथ ही मेष राशि में पहले से विराजमान बुध, गुरु और राहु त्रिग्रही योग बनाएंगे। वहीं, 30 मई की शाम 7.39 पर शुक्र ग्रह के कर्क राशि में प्रवेश से मंगल-शुक्र का योग बनेगा।

उन्होंने बताया कि नौतपा की शुरुआत में ग्रहों के अलग-अलग संयोग बनने से सूर्य की तपिश इस बार अन्य साल के मुकाबले ज्यादा रहेगी। साथ ही तापमान भी कई रेकॉर्ड तोड़ेगा। नौतपा के दौरान दिन की अवधि 13 घंटे 30 मिनट की रहेगी।

यह भी पढ़ें : Weather Alert: राजस्थान में अगले दो दिन लू की चेतावनी, दिन में चिलचिलाती धूप ने बरपाया कहर, पारा पहुंचा 44.4 डिग्री

सूर्य सिद्धांत में भी जिक्र
ज्योतिषाचार्य पं. पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि सूर्य सिद्धांत और भागवत में भी नौतपा का उल्लेख है। जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में होकर वृष राशि में 10 से 20 अंश तक रहता है, तब नौतपा होता है। इन 9 दिनों में सूर्य पृथ्वी के काफी करीब आ जाता है। इस नक्षत्र में सूर्य 15 दिनों तक रहता है, लेकिन शुरुआती नौ दिनों में गर्मी बहुत ज्यादा होती है।

मानसून में बनेंगे श्रेष्ठ बारिश के योग
ज्योतिषाचार्य शर्मा ने बताया कि रोहिणी नक्षत्र का निवास तट पर व संवत का वास धोबी के घर रहेगा। जो वर्षा की श्रेष्ठता दर्शाता है। रोहिणी का गलना भी कुछ जगहों पर असमानता दर्शाएगा। इस साल पश्चिमी राजस्थान में अच्छी बारिश तथा पूर्वी-उत्तरी राजस्थान में मध्यम बारिश के आसार हैं। दो साल के मुकाबले नौतपा के दौरान तपिश सबसे ज्यादा रहेगी। शुरुआती दिनों में पारा 45-48 डिग्री तक रहने के आसार हैं।

इन बातों का रखें ध्यान
सूर्य की तपिश से बचने के लिए विशेष ध्यान रखें, ऋतु फल, नींबू पानी, गन्ने का रस, नारियल पानी का सेवन करें। शादी-ब्याह में खाने का विशेष ध्यान रखें।

खास-खास
13 घंटे और 30 मिनट की रहेगी दिन की अवधि
06 दिनों में तापमान में होगी व़ृद्धि (शुरुआत में)

45 से 48 डिग्री तक पारा रहने के आसार शुरुआती दिनों में

30 मई को शुक्र ग्रह के कर्क राशि में प्रवेश से मंगल-शुक्र का बनेगा योग

रोहिणी के गलने के आसार
जून के पहले दो दिनों में रोहिणी के गलने के आसार हैं। इस दौरान आंधी के साथ ही बूंदाबांदी का योग बनता दिख रहा है। अर्थात इस मानसून में श्रेष्ठ बारिश के योग बनेंगे।
पं. दामोदर प्रसाद शर्मा, ज्योतिषाचार्य

Story Loader