
Rajasthan Weather news: जयपुर। राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। जिसके असर से अगले तीन-चार दिन तक आंधी-बारिश होने के आसार हैं। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अगले 3-4 दिन मौसम का मिजाज बदला रहेगा।
अधंड और बारिश के कारण तापमान में मामूली गिरावट आएगी। प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर 18 मई तक अंधड़ की स्थिति रहेगी। मेघगर्जन के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। मौसम विभाग ने सभी संभागों में यलो अलर्ट जारी किया है। इससे तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट होगी। कुछ स्थानों पर तापमान औसत से नीचे पहुंच सकता है।
मंडी क्षेत्र में बारिश के साथ ओले गिरे
बीकानेर. मंडी 465 आरडी. छतरगढ़ तहसील क्षेत्र के शेरपुरा ग्राम पंचायत के चक 3,4,5 व 6 एसएम व एक एसएलडी में सोमवार शाम करीब पांच बजे बूंदाबांदी हुई। इस दौरान चने के आकार के ओले भी गिरे। बारिश से पूर्व आंधी आई। इसके बाद हल्की बारिश के साथ ओले गिरे। बारिश होने से ग्रामीणों को तेज गर्मी से राहत मिली।
धूप निकली, ठंडी हवा से मिली राहत
रविवार रात चली तेज आंधी व बूंदाबांदी के बाद गर्मी मिली राहत सोमवार को भी जारी रही। सोमवार के ज्यादातर जिलों में तेज धूप निकली मगर ठंड़ी व नम हवा से गर्मी से राहत जारी रही। दोपहर होते-होते हवा मंदी हो गई और धूप का असर बढ़ा। तापमान ज्यादातर स्थानों पर स्थिर बना रहा। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान चूरू में 44.2 डिग्री दर्ज किया गया।
इन जिलों में चलेगी धूलभरी आंधी
मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, टोंक, बाड़मेर, दौसा, धौलपुर, करौली, बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर समेत ज्यादा जिलों में तेज रफ्तार आंधी-बारिश का दौर रहेगा। अजमेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभागों में कहीं कहीं पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। कहीं-कहीं मेघगर्जन एवं 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा के हिसाब से तेज सतही धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है।
Published on:
15 May 2023 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
