7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Rain Alert: आज भी राजस्थान के कई जिलों में होगी बारिश! यहां बिछी हुई नजर आई ओले की चादर

पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में मौसम बदल गया। कहीं सुबह तो कहीं दोपहर तो कहीं शाम के समय तेज हवा चली। आसमान में बादल घिर आए।

2 min read
Google source verification
weather update

Rajasthan Rain Alert: पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में मौसम बदल गया। कहीं सुबह तो कहीं दोपहर तो कहीं शाम के समय तेज हवा चली। आसमान में बादल घिर आए। कुछ स्थानों पर बारिश भी हुई। दिन के तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट हुई। जयपुर में भी मंगलवार रात को बारिश हुई।

यह भी पढ़ें : Weather News: राजस्थान में अगले दो दिन में मौसम में होगा बड़ा बदलाव, कल इन 6 जिलों में होगी बारिश



जयपुर जिले की चौमूं तहसील के कुछ गांवों में ओले गिरे। करीब आधे घंटे तक ओले गिरे, चारों ओर ओले की चादर बिछी हुई नजर आई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बुधवार को भी कुछ जिलों में बादल, हल्की बारिश व हवा का दौर जारी रह सकता है। इसके बाद सर्दी का असर बढ़ेगा और तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट होगी।

यह भी पढ़ें : शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही: स्वीमिंग पूल की जगह तालाब में करा दी जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता


शेखावाटी क्षेत्र में दिनभर आंशिक कोहरा छाया रहा। सूरज बादलों की ओट में दुबका नजर आया। सुबह आठ बजे कोहरे के कारण दृश्यता महज 25 मीटर तक ही रही। नम हवाओं के कारण ठिठुरन का अहसास हुआ। दोपहर बाद मौसम पलट गया और पलसाना, रींगस, श्रीमाधोपुर व अजीतगढ़ सहित कई इलाकों में बारिश हुई।


वहीं श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में अलसुबह से ही मौसम बदल गया। इसके मेघ गर्जना के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई और ठंडी हवा भी चली। श्रीगंगागनर जिले के श्रीबिजयनगर में आकाशीय बिजली गिरने से 12 खंभों के उपकरणों सहित इंसुलेटर टूट गई। करीब 10 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही।