
Rajasthan weather Latest Update: जयपुर। राजस्थान में एक और नया पश्चिम विक्षोम सक्रिय हो गया। इसके असर से रविवार अलसुबह जयपुर, अजमेर, भरतपुर संभाग में झमाझम बारिश हुई। इससे जेठ के महीने में भी लोगों को सर्दी का अहसास हो रहा है। जयपुर में पिछले 24 घंटे में 30 एमएम और अजमेर में 33 एमएम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने रविवार को राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहां आंधी-तूफान के साथ बारिश होने का अनुमान है। वहीं 30 व 31 मई को भी आंधी, बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। हालांकि, असर थोड़ा कम हो जाएगा।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, नागौर, पाली, बाड़मेर, सवाईमाधोपुर, टोंक, अजमेर, जयपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, सीकर जिले व आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ बारिश व आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। वहीं, 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी। इसके अलावा जयपुर, सवाईमाधोपुर, टोंक, करौली और सीकर जिले व आसपास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि की संभावना है।
झालावाड़ में बारिश, तेज हवा में उड़े टीन टप्पर
झालावाड़ जिले में रविवार को सुबह से ही काले बादल छाए रहे। सुबह 9 बजे तक मौसम एकदम साफ था। 9.30 बजे आसमान में बादल छाए और अंधेरा हो गया। इसके बाद तेज गति से हवाएं चलने लगी। इससे लोगों के घरों के टीन टप्पर उड़ गए। इसके साथ ही बरसात शुरू हो गई।
योग शिविर में मौसम ने डाला खलल
भीलवाड़ा में अलसुबह मौसम बदल गया। योग के दौरान अचनाक मौसम में बदलाव आने से लोग योग को बीच में छोड़कर ही जाने लगे थे। स्वामी बाबा रामदेव ने कहा कि बारिश के साथ योग हो तो कितना अच्छा है। बारिश आने से योग को समय से पहले ही समाप्त करना पड़ा। बारिश के कारण योग में व्यवधान हुआ।
तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि
जैसलमेर जिले में दोपहर को अचानक मौसम पलट गया। रामदेवरा, पोकरण में धूलभरी तेज आंधी आई। इससे जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। रामदेवरा, पोकरण सहित कई जगहों पर जमकर बारिश हुई और इससे साथ ओले भी गिरे।
ज्येष्ठ माह में सावन सी बरसात
बूंदी. जिले में बदले मौसम के मिजाज के चलते रविवार सुबह कई जगह बरसात हुई। बूंदी शहर में सुबह के समय ठण्डी हवा चली तो गर्मी झूमंतर हो गई। कुछ देर बाद काली घटाए छाई और मेघ गर्जना के साथ बीस मिनट हलकी बारिश हुई। सडक़ों पर पानी बह निकला। वहीं नैनवां, हिण्डोली में एक घंटे झमाझम बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया। इसी प्रकार कापरेन, नोताड़ा, बरूधन, रामगंजबालाजी, नमाना बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।
Updated on:
28 May 2023 02:25 pm
Published on:
28 May 2023 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
