
File Photo
Rajasthan Weather News: जयपुर। मानसून की विदाई के बाद हुई बारिश (पोस्ट मानसून) के कारण इस बार ने तय समय से करीब एक महीने पहले दस्तक दे दी है। सामान्यत 15 नवंबर से सर्दी का आगमन माना जाता है, लेकिन इस बार 15 अक्टूबर से पहले ही गुलाबी ठंड़ का अहसास होने लग गया है। उत्तरी-पश्चिमी हवा के आंशिक असर के कारण तापमान भी लुढक गया है। रात के साथ-साथ दिन का तापमान भी सामान्य से कम चल रहा है। रात का तापमान औसत से 3-4 डिग्री तक कम चल रहा है, वहीं दिन का तापमान भी सामान्य से 1-2 डिग्री कम दर्ज किया जा रहा है।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार दिवाली तक इसी प्रकार का मौसम रहने की संभावना है। रात के तापमान में 1-2 डिग्री की और कमी आ सकती है। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंचने तक हल्की सर्दी ही मानी जाती है।
बंद हुए पंखे, ग्रामीण इलाकों में गर्म कपड़े पहनने लगे लोग
मध्यरात्रि बाद हवा में नमी बढऩे के कारण सुबह सर्दी का अहसास हो रहा है। ग्रामीण अंचल में अलसुबह तक अच्छी ठंड के कारण लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आने लगे हैं। अस्पतालों में मौसमी बीमारियों के रोगी बढ़ते जा रहे हैं। वहीं लोगों ने रात के समय पंखे चलाना बंद कर दिया है।
इन जिलों में न्यूनतम तापमान रहा सामान्य से कम
स्थान ------- न्यूनतम तापमान ----------- सामान्य से कम
भीलवाड़ा ------ 16.4 -------------------------- 3.5
सीकर ---------- 14.0 ------------------------- 4.6
कोटा ---------- 19.0 -------------------------- 3.8
जैसलमेर --------- 19.2 -------------------- 2.9
बीकानेर ---------- 17.7 ------------------- 2.9
अजमेर ----------- 18.7 ----------------- 2.2
चुरू -------------- 16.2 ----------------- 2.0
बूंदी ------------- 18.0 ----------------1.7
अलवर ----------- 18.6 ----------------1.1
उदयपुर ---------- 16.4 -------------- 0.7
बाड़मेर ----------- 21.9 --------------0.3
जयपुर ------------ 19.6 ------------- 0.2
जोधपुर ----------- 19.9 ------------ 0.1
Updated on:
16 Oct 2022 02:14 pm
Published on:
16 Oct 2022 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
