
Rajasthan Weather Report Today : Rain And Ole Alert In Rajasthan
जयपुर
Rajasthan Weather Report. देश में प्री-मानसून सीजन गुरुवार से शुरू होने वाला है, जब पश्चिम विक्षोभ हिमालय से टकराएगा। इस दौरान देश के 9 राज्यों में बरसात, बर्फबारी, ओलावृष्टि, तेज हवाओं का मौसम रहेगा। मौसम विभाग ने 5 और 6 मार्च के लिए जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इस दौरान मेघ गर्जना के साथ कई जगह तेज बरसात भी होगी। यह अलर्ट तैयार रहने की ओर संकेत करता है। कश्मीर में बर्फबारी से मैदानी क्षेत्र में तापमान में गिरावट आने की संभावना है। राजस्थान में उत्तरी और उत्तरी पश्चिमी हिस्से में इसका असर अधिक रहेगा।
रविवार से खुल जाएगा मौसम
रविवार से मौसम खुलना शुरू होगा। इस साल जनवरी और फरवरी में पश्चिमी विक्षोभ उतना प्रभावी नहीं रहा था जबकि मार्च के पहले सप्ताह में ही इसके अत्यधिक सघन होने से प्री-मानसून सीजन शुरू होगा।
बनेगा साइक्लोनिक सर्कुलेशन
पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान के उत्तरी-पश्चिमी हिस्से और उससे लगते पाकिस्तान पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनेगा, जिसके कारण हवा चलने और बादल-बरसात का मौसम रहेगा। गुरुवार और शुक्रवार को इसका असर अधिक रहेगा। जोधपुर में इस दौरान बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है।
रात का पारा अधिक दिन का कम
जोधपुर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। रात में सर्दी का असर बिल्कुल कम था। सुबह बादलों की हल्की आवाजाही के साथ धूप निकल आई। दिनभर बादल आते-जाते रहे। दोपहर में तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह दिन का तापमान 35 डिग्री के आसपास था।
10 जिलों में दिखेंगे तीखे तेवर
मौसम विभाग के अनुसार 5 मार्च से मौसम फिर पलटी मार सकता है। विभाग ने इस दौरान जयपुर सहित प्रदेश के 10 जिलों में मौसम बिगडऩे की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने कहा है कि 5 मार्च को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, टोंक, सवाईमाधोपुर, जयपुर, सीकर, अलवर, झुंझुनूं, भरतपुर, दौसा, करौली, धौलपुर और पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और नागौर में तेज हवा के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।
इन जिलों पर भी दिखेगा असर
इसी प्रकार 6 मार्च को अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, जयपुर, सीकर, अलवर, झुंझुनूं, भरतपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, कोटा, बूंदी और बारां में वहीं पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और नागौर में तेज हवा के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।
Published on:
04 Mar 2020 01:00 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
