
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की मानें तो अभी भी मानसून राजस्थान में सक्रिय है और पूरे सितंबर माह तक सक्रिय रहेगी। अगले महीने अक्टूबर में ही इसकी विदाई संभव है। उधर, आइएमडी ने बताया कि मानसून पश्चिमी राजस्थान से पूरी तरह विदा हो चुका है। यहां स्थित बीकानेर और जोधपुर संभाग में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।
आइएमडी जयपुर के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। यहां मानसून का तंत्र अभी भी सक्रिय है।
मौसम विभाग जयपुर के मुताबिक, कोटा और उदयपुर संभाग में आज बारिश की संभावना है। कोटा संभाग के बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा में और उदयपुर संभाग के उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा में हल्की-हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक अब राजस्थान में कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान से मानसून विदा हो चुका है। सामान्य से 6 दिन बाद मानसून की विदाई हुई है। आगामी दिनों में कुछ जगहों पर और बारिश हो सकती है। 27 सितंबर से 29 सितंबर तक कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभाग में भी कुछ-कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग जयपुर के मुताबिक, पश्चिमी राजस्थान में एक बार फिर आगामी दिनों में हल्की बारिश हो सकती है। राजस्थान में मानसून की विदाई के साथ गर्माहट भी बढ़ती जा रही है। दिन बेहद गर्म होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में राजस्थान का सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 39.4 डिग्री रहा। श्रीगंगानगर में 39.2 डिग्री, बीकानेर में 39 डिग्री , बाड़मेर में 38.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो-
Published on:
24 Sept 2024 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
