
जयपुर. राजस्थान में बीते तीन चार दिन से चल रहा अंधड़ और बारिश का दौर समाप्त हो गया है। अब एक बार फिर से लू का दौर शुरू होने जा रहा है। मौसम केंद्र जयपुर ने आज से अगले तीन चार दिन तक पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश इलाकों में लू और हीटवेव चलने और दिन में पारा कुछ स्थानों पर 45 डिग्री के पार जाने की चेतावनी जारी की है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार कल से ज्यादातर भागों में मौसम शुष्क रहने और दिन के तापमान में दो तीन डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। पश्चिमी इलाकों में 17 और 18 मई को भीषण लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
बीते 24 घंटे में फलोदी में दिन में सर्वाधिक 44.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। कोटा, उदयपुर, जोधपुर संभाग में आज और कल कुछ स्थानों पर हल्की बौछारें गिरने की संभावना है।
17 मई को जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में दिन में पारा 45 से 47 डिग्री दर्ज होने और तीव्र हीटवेव चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने बीकानेर, चूरू और श्रीगंगानगर जिले में 17 मई को लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
जयपुर में बीते 24 घंटे में दिन में पारा सामान्य रहा, लेकिन रात के तापमान में पारा सामान्य से दो डिग्री अधिक दर्ज किया गया। शहर में आज छितराए बादलों की आवाजाही रहने पर सूर्योदय के बाद धूप की तपन से थोड़ी राहत भी मिली। मौसम विभाग के अनुसार शहर में आज मौसम शुष्क रहने और दिन के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी होने की संभावना है।
Updated on:
15 May 2024 11:09 am
Published on:
15 May 2024 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
