
File Photo
जयपुर. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में लोग गर्मी और उमस से बेहाल हैं। दक्षिण पश्चिमी मानसून के पहले दौर का सफर सुस्त रहा है। सावन मास शुरू होने के बाद भी मेघ छाए जरूर, लेकिन बिन बरसे ही लौट रहे हैं। मौसम केंद्र ने आज से फिर मानसून सक्रिय होने की संभावना जताते हुए प्रदेश के पांच संभागों में कहीं-कहीं तेज बारिश होने की पूर्वानुमान जताया है। आज से मानसून फिर सक्रिय होने की संभावना मौसम विभाग जता रहा है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश के कुछ भागों में आज से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने, उदयपुर और जोधपुर संभाग में कहीं- कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। भरतपुर, जयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में आज और कल कहीं- कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। कोटा, उदयपुर व अजमेर संभाग में कल से दो दिन कहीं- कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
बीकानेर संभाग में आज से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी और अगले चार- पांच दिन कुछ भागों में मध्यम बारिश होने के आसार हैं। भरतपुर, जयपुर और बीकानेर सभागों में कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटे में उमस भारी गर्मी की परिस्थितियां बनी रहने की संभावना है।
बीसलपुर में घटी पानी की आवक
जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर बांध के जलस्तर में फिर से तेजी से गिरावट शुरू हो गई है। पिछले एक पखवाड़े तक बांध के कैचमेंट एरिया में करीब 418 मिमी बारिश होने पर बांध का जलस्तर करीब पौन मीटर तक बढ़ा। वहीं अब पिछले 8 दिन में बांध का गेज 10 सेमी घट चुका है। मालूम हो बीते 15 जुलाई को बांध का जलस्तर 310.31 आरएल मीटर था जो सप्ताहभर में घटकर आज 310.21 आरएल मीटर दर्ज किया गया है। बांध में अभी तक बनास, खारी और डाई सहायक नदियों से पानी की आवक शुरू नहीं हुई है। बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। सिंचाई विभाग ने अगस्त माह से बांध में सहायक नदियों से पानी की आवक शुरू होने की बात कही है।
संबंधित विषय:
Updated on:
23 Oct 2024 12:29 pm
Published on:
23 Jul 2024 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
