13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में फिलहाल थमा बारिश का दौर, माह के अंत तक फिर बारिश के आसार

अगले तीन चार दिन बारिश की गतिविधियां रहेंगी सुस्त

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Sep 14, 2024

Rajasthan weather update

जयपुर. प्रदेश में पिछले डेढ़ महीने से जारी झमाझम बारिश का दौर अब कमजोर पड़ गया है। हालांकि पूर्वी इलाकों में कुछ भागों में हल्की बारिश का दौर रहा, लेकिन अगले तीन चार दिनों तक बादलों की आवाजाही के बावजूद बारिश होने के आसार फिलहाल कम हैं। मौसम विभाग ने माह के अंत तक फिर से प्रदेश में बारिश की गतिविधियां सक्रिय होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पूर्वी भागों में सक्रिय कम वायुदाब क्षेत्र अब पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की ओर खिसक गया है। जिसके असर से प्रदेश में आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां सुस्त पडऩे और मौसम शुष्क रहने की संभावना है। ऐसे में फिर से दिन और रात के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी होने के आसार हैं। हालांकि प्रदेश के पूर्वी भागों के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने व अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में भी अगले 3-4 दिनों तक कुछ स्थानों पर छिटपुट बौछारें गिरने व अन्य भागों में मौसम शुष्क रहेगा।

पिछले 24 घंटे में धौलपुर, डूंगरपुर, बांसवा?ड़ा, भरतपुर और उदयपुर जिले में हल्की बारिश का दौर रहा। धौलपुर 22 और सेपउं में सर्वाधिक 31 मिमी बारिश दर्ज हुई। तिजारा में टपूकड़ा 12, सांचोर 17 मिमी बारिश दर्ज की गई। धौलपुर में पिछले दिनों हुई तेज बारिश से अब भी शहर के कई इलाकों में जलभराव होने से जनजीवन प्रभावित हुआ है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग