Rajasthan Weather Update: उत्तर भारत के लोगों को बेशक ठंड से राहत मिल गई हो और तापमान में बढ़ोतरी से उन्हें दिन में गर्मी का अहसास हो रहा है, लेकिन अगले कुछ दिनों में मौसम करवट ले सकता है। मौसम विभाग की मानें तो 1 मार्च को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इस पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पहाड़ों में बर्फबारी होगी। इस बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ेगा। इससे ठंडी हवाएं चलेंगी और बारिश होगी। मौसम केंद्र जयपुर का अपडेट है कि 1 मार्च को राजस्थान के 22 जिलों में बारिश के साथ मेघगर्जना और तेज हवाएं चलेगी।