15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : आया मौसम विभाग का नया अपडेट, अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम

Rajasthan Weather Update : बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र से प्रदेश को अच्छी बरसात की उम्मीद थी मगर मेघ केवल चुनिंदा जगह ही बरसे। हाड़ौती अंचल में शनिवार रात से रविवार सुबह तक झमाझम बारिश हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Weather Update IMD New Update Rain Forecast

Rajasthan weather update : जयपुर। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र से प्रदेश को अच्छी बरसात की उम्मीद थी मगर मेघ केवल चुनिंदा जगह ही बरसे। हाड़ौती अंचल में शनिवार रात से रविवार सुबह तक झमाझम बारिश हुई। कोटा जिले के रामगंजमंडी और झालावाड़ व बारां जिले के छबड़ा क्षेत्र में चार इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। कोटा शहर में केवल बूंदाबांदी हुई। वहीं झालावाड़ में 102, झालरापाटन में 102, असनावर में 75, भीमसागर बांध में 114, मनोहरथाना 60 बारिश दर्ज की गई। इसी प्रकार छबड़ा क्षेत्र में 112 मिमी बरसात हुई। बूंदी, चित्तौड़गढ़ व बांसवाड़ा में भी अच्छी बरसात हुई। बांसवाड़ा के भूंगड़ा में शाम 5 बजे तक 30 मिमी व घाटोल में 19 मिमी बरसात दर्ज की गई। वहीं अजमेर में भी 12.5 मिमी बरसात हुई।

यह भी पढ़ें : मानसून ब्रेक हटते ही मौसम विभाग का आया अलर्ट, यहां हुई झमाझम बारिश, कल 18 जिलों में अलर्ट

... बाकी जगह केवल बूंदाबांदी
हाड़ौती को छोड़कर अन्य अंचलों में केवल बूंदाबांदी हुई। कुछ जगह हल्की बरसात हुई। हल्की बरसात के बाद तेज उमस ने लोगों को परेशान किया। जयपुर में 1 मिमी, डूंगपुर में 0.5 व उदयपुर में 0.2 मिमी बरसात हुई।

आगे ऐसा रहेगा मौसम
बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण बरसात का यह दौर शुरू हुआ है। हालांकि, पूर्वानुमान के मुकाबले काफी कम बरसात प्रदेश में हुई। अगले 2-3 दिन कुछ इलाकों को छोड़कर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बहुत कम बारिश होगी। मौसम केंद्र जयपुर ने 21 व 22 अगस्त के लिए पूर्वी व दक्षिणी राजस्थान के कुछ जिलों में बरसात का यलो अलर्ट जारी किया गया है। उमस का दौर जारी रहेगा। जिससे लोगों को परेशानी होगी।