12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विक्षोभ का असर, राजस्थान में सर्दी से मिली कुछ राहत, बारिश होने की संभावना

Rajasthan Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के असर से बुधवार को राज्य के अधिकांश जिलों में सर्दी से कुछ राहत मिली। न्यूनतम व अधिकतम तापमान में भी 1-2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan weather update: new western disturbance will be active in ra

Rajasthan Weather Update: जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ के असर से बुधवार को राज्य के अधिकांश जिलों में सर्दी से कुछ राहत मिली। न्यूनतम व अधिकतम तापमान में भी 1-2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। हालांकि, शेखावाटी में सर्दी का सितम जारी रहा। फतेहपुर में तापमान शून्य से उपर नहीं बढ़ पाया।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार सर्दी से राहत अगले दो दिन तक बरकरार रहेगा। न्यूनतम तापमान में और 2 से 4 डिग्री की वृद्धि होगी। वहीं श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व आस-पास के जिलों में आंशिक बादल छाए रहेंगे। साथ ही गुरुवार को कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। विक्षोभ गुजर जाने के बाद 31 दिसंबर से एक बार पुन: तापमान में गिरावट होगी। शीतलहर चलेगी और घना कोहरा रहेगा।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Weather: फतेहपुर व माउंट आबू में पारा माइनस में, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

माउंट आबू एक डिग्री, फतेहपुर-जोबनेर शून्य पर
माउंट आबू में लगातार तीन दिन तक न्यूनतम तापमान माइनस में रहने के बाद उछला। यहां तापमान एक डिग्री पर पहुंच गया। वहीं फतेहपुर व जोबनेर में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री रहा। हालांकि, हवा की रफ्तार में कमी देखी गई। जयपुर में भी तापमान में बढ़ोतरी हुई। यहां अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें : बहू के साथ कमरे में था प्रेमी, पकड़ने गए ससुर पर हमला कर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार