
जयपुर। प्रदेश से विदा हो चुकी सर्दी ने बारिश व ओलावृष्टि के साथ पलटा खाया है। ओलावृष्टि से प्रदेश में करीब आधा दर्जन जिलों में बारिश व ओलों की मार ने जमकर तबाही मचाई। यकायक मौसम ने रविवार शाम को पलटा खाया और बारिश व ओलों से अलवर,सीकर, भरतपुर समेत कई जिलों में खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने चक्रवाती तंत्र के असर से हवा की दिशा में हुए बदलाव और स्थानीय मौसम तंत्र सक्रिय होने के कारण अगले 48 घंटे में प्रदेश के पूर्वोत्तर इलाकों में छिटपुट बौछारें गिरने व सप्ताह के मध्य तक भारी बारिश व ओलावृष्टि होने का अंदेशा जताया है। बीते रविवार को शेखावाटी में सीकर के खंडेला,श्रीमाधोपुर,रानोली, नांगल नाथूसर और पलसाना नागौर के कुचामन सिटी, अलवर में पावटा, बहरोड़, विराट नगर और शाहपुरा में बारिश व ओलावृष्टि हुई है।
खेतों में ओलों की सफेद चादर बिछ गई वहीं खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान होने से किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। ओलावृष्टि से गेहुं,चना, जौ, सरसों व मैथी की फसलों को नुकसान हुआ है। राजधानी में बीती शाम से मौसम ने पलटा खाया और गर्म कपड़ों से दूरी बना चुके लोग फिर से गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। सर्द हवा के साथ पारे में आई गिरावट ने सर्दी के मौसम का अहसास कराया वहीं बीती रात मौसम के पलटे मिजाज ने पंखों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिए। आज सुबह शहर में छितराए बादलों की आवाजाही रही लेकिन मौसम में ठंडक महसूस हुई है। शहर में बीती रात पारे में तीन डिग्री गिरावट दर्ज हुई और न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ वहीं आज सुबह नौ बजे दिन का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा है। स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार शहर में आज छितराए बादलों की आवाजाही रहने व दिन में चक्रवाती धूलभरी हवाएं चलने की संभावना है।
Updated on:
05 Mar 2018 11:43 am
Published on:
05 Mar 2018 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
