Rajasthan Weather Update : राजस्थान में इन दोनों दो तरह के मौसम देखने को मिल रहे हैं। पश्चिमी राजस्थान में मई के महीने जैसी गर्मी पड़ रही है, वहीं हाड़ौती में बरसात हो रही है। बाकी जिलों में उमस और चिपचिपी गर्मी से लोग परेशान हैं।
Rajasthan weather update : जयपुर। राजस्थान में इन दोनों दो तरह के मौसम देखने को मिल रहे हैं। पश्चिमी राजस्थान में मई के महीने जैसी गर्मी पड़ रही है, वहीं हाड़ौती में बरसात हो रही है। बाकी जिलों में उमस और चिपचिपी गर्मी से लोग परेशान हैं।
हाड़ौती अंचल में शुक्रवार को बादल छाए रहे। कई जिलों में बारिश हुई। कोटा में कुछ स्थानों पर चित्र ही तो कुछ जगह तेज बारिश हुई। बूंदी जिले के भण्डेड़ा, कापरेन में रिमझिम बारिश हुई। नैनवां, बांसी व बरूंधन में तेज हवा के साथ बरसात हुई। झालावाड़ जिले के मनोहरथाना व झालरापाटन में हवा संग तेज बरसात हुई।
उधर, पश्चिमी राजस्थान में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। फलोदी में तापमान 43.2 डिग्री पर पहुंच गया। वही जैसलमेर में 42.8 व बाड़मेर में 42.2 डिग्री पारा दर्ज किया।
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, वर्तमान में एक परिसंचरण तंत्र ओडिशा, छत्तीसगढ़ के ऊपर बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा से होकर गुजर रही है। इस कारण कोटा संभाग में बारिश हुई। कोटा, उदयपुर, भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां 9 सितंबर को भी जारी रहने की संभावना है।
10 सितंबर से राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी होगी तथा केवल पूर्वी राजस्थान में बारिश होने की संभावना रहेगी। 13-14 सितंबर से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में एक बार पुनः मानसून सक्रिय होने व कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।